-
भारत एक ऐसा देश है जहां हर कोने में रहस्य और रहस्यमयी कहानियां छुपी हुई हैं। बचपन में हमने दादी-नानी से भूत-प्रेत की कहानियां सुनी हैं, जिनमें किसी गांव, किले या सुनसान सड़क पर भूतों का दिखना आम बात लगती थी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन से यात्रा करते समय आप जिस रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं, वो भी भूतिया हो सकता है? जी हां, भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो अपने डरावने इतिहास और अजीब घटनाओं के लिए कुख्यात हैं। आइए जानते हैं देश के 12 ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में जो भूतिया कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं। (Photo Source: indiarailinfo)
-
बारोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश
शांत पहाड़ियों के बीच बसा यह स्टेशन कर्नल बारोग की कहानी के लिए प्रसिद्ध है, जो एक ब्रिटिश इंजीनियर थे। कर्नल बारोग ने इस स्टेशन के पास एक टनल का निर्माण कराया था, लेकिन एक भूल के कारण वह टनल पूरी नहीं हो पाई थी। कर्नल बारोग ने आत्महत्या कर ली और अब उनकी आत्मा टनल के पास भटकती है। कई यात्रियों ने कर्नल बारोग को टनल के पास घूमते हुए देखा है। (Photo Source: indiarailinfo) -
बेगुनाकोडोर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
बेगुनाकोडोर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के जंगलों में स्थित है। यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला का भूत दिखने की अफवाहें फैली हुई है। कहा जाता है कि यह महिला एक आत्महत्या करने वाली महिला थी और अब उसकी आत्मा स्टेशन के पास भटकती है। यहीं वजह है कि 42 साल तक यह स्टेशन बंद रहा, क्योंकि लोगों ने यहां घबराहट और अजीब घटनाओं का सामना किया था। 2009 में इसे फिर से खोला गया। (Photo Source: The Haunted Places/Facebook) -
चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन को एक महिला के भूत से जुड़ा माना जाता है, जिसकी यहां एक दुखद अंत हुआ था। कई यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने देर रात उसकी रोने की आवाजें सुनने की बात कही है। एक और कहानी के अनुसार, एक बार हरि सिंह नाम के एक CRPF जवान को RPF जवानों और एक TTE ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। लोगों का मानना है कि तब से उस अधिकारी की आत्मा यहीं भटक रही है। (Photo Source: indiarailinfo) -
धनबाद रेलवे स्टेशन, झारखंड
धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला की आत्मा के भटकने की कहानी है। कहा जाता है कि महिला की मृत्यु एक दुखद घटना के कारण हुई थी, और अब उसकी आत्मा प्लेटफॉर्म पर भटकती रहती है। कई लोग कहते हैं कि उन्होंने रात के समय वहां एक महिला की छाया देखी है और उसकी आवाजें सुनी हैं। (Photo Source: indiarailinfo) -
डोंबिवली रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र
डोम्बीवली रेलवे स्टेशन को कई दुर्घटनाओं और रहस्यमयी घटनाओं के कारण भूतिया माना जाता है। यात्रियों का कहना है कि वे यहां अजीब चीखें सुनते हैं और कभी-कभी बिना किसी कारण के ट्रेन के ब्रेक लगते हैं। स्टेशन पर कर्मचारियों को भी अक्सर भूतिया घटनाओं का सामना करना पड़ता है। (Photo Source: indiarailinfo) -
द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली
द्वारका मेट्रो स्टेशन के आसपास एक महिला का भूत दिखाई देने की अफवाह है। कहा जाता है कि यह महिला यात्रियों के कार का पीछा करती है और उन्हें अपनी ओर आकर्षित करती है। कई यात्रियों ने उसे सड़क पर चलते हुए देखा है, और उसे लेकर कई डरावनी कहानियां प्रचलित हैं। (Photo Source: @vish__746/instagram) -
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भी सफेद साड़ी पहने एक महिला का भूत दिखाई देने की बातें होती हैं। माना जाता है कि यह महिला एक ट्रेन दुर्घटना में मारी गई थी। प्लेटफॉर्म पर कई यात्रियों ने इस महिला की छाया देखी है, और रात के समय उसे महसूस किया है। (Photo Source: indiarailinfo) -
लुधियाना रेलवे स्टेशन, पंजाब
लुधियाना रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस में एक समर्पित रेलवे कर्मचारी की आत्मा अब भी मौजूद मानी जाती है। इस कर्मचारी की मौत अपने कार्य के दौरान हुई थी और अब उसकी आत्मा इस ऑफिस में भटकती है। कई कर्मचारी और यात्री बताते हैं कि रात के समय इस ऑफिस में कोई भी व्यक्ति वहां रुकने से कतराता है। (Photo Source: indiarailinfo) -
नागपुर रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र
नागपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसे ब्रिटिश काल के समय बनाया गया था। इसकी पुरानी स्ट्रक्चर के कारण यहां एक अजीब और डरावना वातावरण रहता है।। यात्रियों का कहना है कि यहां रात में अजीब गतिविधियां होती हैं और भूतिया सन्नाटा महसूस होता है। (Photo Source: indiarailinfo) -
नैनी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
नैनी रेलवे स्टेशन का नाम ब्रिटिश काल से जुड़ा हुआ है। यह स्टेशन नैनी जेल के पास स्थित है, जहां स्वतंत्रता सेनानियों को कैद किया गया था। कहा जाता है कि उन वीरों की आत्माएं आज भी इस स्टेशन पर भटकती हैं। कई यात्रियों ने यहां अजीब घटनाओं और डरावनी आवाजों का अनुभव किया है। (Photo Source: indiarailinfo) -
रवीन्द्र सरोवर मेट्रो स्टेशन, कोलकाता
रवीन्द्र सरोवर मेट्रो स्टेशन को ‘सुसाइड पॉइंट’ कहा जाता है, क्योंकि यहां कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। स्टेशन के यात्रियों का कहना है कि रात के समय वे रोने और चीखने की आवाजें सुनते हैं। कहते हैं कि यहां एक महिला की आत्मा भटकती है, जो पास की झील में डूब गई थी। (Photo Source: mtp.indianrailways.gov.in) -
सोहागपुर रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश
भोपाल के पास स्थित सोहगपुर रेलवे स्टेशन को ‘भूतिया स्टेशन’ के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि रात के समय यहां एक महिला की दर्दभरी आवाजें सुनने की शिकायतें आती रहती हैं। यात्रियों का कहना है कि यह महिला अपने दुखों के कारण यहां भटकती रहती है। (Photo Source: indiarailinfo)
(यह भी पढ़ें: सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं हॉलीवुड की ये 10 सबसे डरावनी हॉरर फिल्में, अगर जिगरे में है दम तो ही देखें ये फिल्म)
