-
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के ब्यॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने पुलिस के सामने माना है कि प्रत्युषा प्रेंग्नेट थी और उसने अबॉर्शन कराया था। हालांकि, राहुल का कहना है कि सुसाइड करने से पहले प्रत्यूषा अबॉर्शन कराने के लिए डॉक्टर के पास अकेली गई थी, वो उसके साथ नहीं गए थे। बता दें कि मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी कहा है कि प्रत्यूषा प्रेग्नेंट थी और उन्होंने अबॉर्शन कराया था। (Pic-instagram)
-
पुलिस के सामने मेडिकली यह साबित करने की चुनौती होगी कि जिस बच्चे का प्रत्यूषा ने अबॉर्शन कराया, उसका पिता कौन है? मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि भ्रूण के कोई टिश्यूज मौजूद नहीं हैं। इस हालत में डीएनए टेस्ट करना चैलेंजिंग होगा। (Pic-instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स में, प्रत्यूषा और राहुल के दोस्तों के हवाले से कहा गया है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। एक दोस्त ने बताया कि आखिरी बार जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही जयपुर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, जब उसने राहुल के साथ घर बसाने की बात कही थी, तब वो बेहद टेंशन में थी। (Pic-instagram)
-
वेबसाइट स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम ने फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा के हवाले से लिखा है, ''प्रत्यूषा ने मुझसे 22 मार्च को संपर्क किया और कहा था कि उसकी शादी के लिए एक लहंगा डिजाइन करना है। उसने बताया था कि अभी शादी की तारीख तय नहीं है, लेकिन जल्द ही शादी कर लेगी। उसने गोल्डन रंग का लहंगा डिजाइन करने के लिए कहा था। (Pic-instagram)
-
कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद राहुल द्वारा शादी के लिए मना करने पर प्रत्यूषा अकेलेपन से जूझने लगी और इतना बड़ा कदम उठा लिया। (Pic-instagram)
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक से राहुल और प्रत्यूषा के रिश्ते में दरार पड़ने लगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक जनवरी को राहुल ने एक शॉपिंग मॉल में प्रत्यूषा को थप्पड़ मारा था। इससे पहले, दोनों में काफी बहस हुई और उसके बाद राहुल ने उसे थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना तेज था कि प्रत्यूषा नीचे गिर गई। राहुल ने उठने में मदद नहीं की। (Pic-instagram)
प्रत्यूषा की एक दोस्त ने बताया कि उसकी जिंदगी बहुत ही खराब हो चली थी। राहुल उससे अक्सर मारपीट करता था। एक रात वह मेरे घर बहुत ही बुरी हालत में आई थी। वह रात भर मेरे घर पर ही रुकी। (Pic-instagram) -
प्रत्यूषा के परिजानों का मानना है कि उसकी मौत नहीं, बल्कि उसे साजिश के तहत मारा गया है। वहीं प्रत्यूषा के दोस्त एजाज खान, राखी सावंत, और जारा का भी यही कहना है कि उसे किसी साजिश के तहत मौत का शिकार होना पड़ा। (Pic-instagram)
प्रत्यूषा की राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी। राहुल से मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों कई पार्टीज में एक साथ देखे जाने लगे थे। उन दिनों टीवी इंडस्ट्री में दोनों के प्यार की चर्चा जोरों पर थी। (Pic-instagram) -
खबरों के मुताबिक, प्रत्यूषा को राहुल की पहली शादी के बारे में नहीं पता था। उन्हें पिछले साल दिसंबर में ही इस बारे में पता लगा। इसके बाद वे काफी परेशान थीं। (Pic-instagram)
