-
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बीते साल अमृतसर में अपने लग्जरी घर में शिफ्ट हुए थे। उनका घर काफी आलीशान है और बताया जाता है उसमें काफी सुविधाएं हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके आलीशान घर की तस्वीरें। (Source: YouTube/asianetnews)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के घर में न सिर्फ स्विमिंग पूल है बल्कि एक जिम और स्पा भी है। (Source: YouTube/J21 Desi Tube)
गार्डन में भगवान बुद्ध की बहुत ही सुंदन प्रतिमाएं भी हैं। इसके अलावा गार्डन में कुछ पेड़ भी हैं जो कई साल पुराने बताए जाते हैं। (Source: YouTube/asianetnews) उनके घर का गार्डन भी बेहद खूबसूरत हैं। घर का इंटीरियर काफी अच्छे से डिजाईन किया गया है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sanjay-gandhi-to-rajesh-pilot-indian-politicians-who-died-in-accidents/1434813/">कोई प्लेन क्रैश का शिकार हुआ तो कोई कार एक्सीडेंट का, जब हादसों ने ले ली इन 8 नेताओं की जान</a> 2014 में सिद्धू ने इस घर को बनवाने का काम शुरू किया था। खबरों के मुताबिक घर को बनाने में 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी। (Source: YouTube/asianetnews) खबरों के मुताबिक गार्डन में लगाए गए कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो काफी पुराने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पेड़ों को चेन्नई, बेंगलुरु और गोवा से मंगवाया गया था। (Source: YouTube/asianetnews) -
नवजोत सिंह सिद्धू के घर के गार्डन की एक और तस्वीर। (Source: YouTube/asianetnews)
-
नवजोत सिंह सिद्धू के घर में लगे फाउन्टेन। (Source: YouTube/asianetnews)
-
नवजोत सिंह सिद्धू के घर का स्विमिंग पूल। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/see-inside-pics-of-shilpa-shettys-lavish-home-in-mumbai/1433665/">लाखों की पेंटिंग्स और क्रिकेट की दीवानगी दिखाता बार, अंदर से ऐसा है शिल्पा शेट्टी का बंगला</a>
-
नवजोत सिंह सिद्धू के घर के गार्डन की एक और तस्वीर। (Source: YouTube/asianetnews)
-
नवजोत सिंह सिद्धू के घर का एंट्रेंस। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonu-sood-luxurious-mumbai-apartment-see-inside-pictures/1434757/">कभी 1 कमरे में 4 लोगों के साथ रहते थे सोनू सूद, आज उसी मुंबई में है आलीशान घर, देखें तस्वीरें</a>
