-
पूर्व मुख्ययमंत्रियों के सरकारी आवास छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उन्होंने स्पीड पोस्ट के जरिए बंगले की चाभी राज्य संपत्ति विभाग को भिजवा दी। मायावती से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी अपने-अपने सरकारी आवास छोड़ चुके हैं। मायावती आज अपने सरकारी आवास के अपोजिट अपने नए आवास में शिफ्ट हो गई हैं।
-
मायावती ने इस बाबत लखनऊ में एक प्रेम मीट आयोजित किया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह 13-ए मॉल एवेन्यू के इस आवास की सुरक्षा की देखभाल करे जो कांशी राम का स्मारक भी है।
-
मायावती का नया आलीशान बंगला 9, मॉल एवेन्यू में स्थित है। इस बंगले की कीमत तकरीबन 35 करोड़ तक बताई जाती है।
-
2012 राज्यसभा चुनाव के अपने हलफनामे में मायावती ने अपने इस बंगले का जिक्र किया था। तब उन्होंने इसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपए बताई थी।
-
मायवती के नए बंगले की साज-सज्जा पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है। कमरे के अंदर का दृश्य किसी महल से कम नहीं।
-
मायावती के आलीशान बंगले में तकरीबन 20-25 कमरे हैं।
-
अपने आपको दलित नेता बताने वाली मायावती इस बंगले के लिए तकरीबन 51 हजार रुपए का टैक्स भरती हैं।
-
इससे पहले अक्सर मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली मायावती ने अपनी प्रवृत्ति के विपरीत मीडियाकर्मियों को खुद अपना सरकारी बंगला दिखाया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे इस पूरे परिसर का भ्रमण करें और फोटोग्राफी भी करें जहां वह अब तक रहा करती थीं।
-
इस दौरान मायावती ने मीडियाकर्मियों को बंगले के उन सभी कमरों और हॉल का दर्शन कराया जहां कांशी राम अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ठहरा करते थे।
-
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को मायावती ने अपने सरकारी बंगले की चाभी राज्यसंपत्ति आयोग को स्पीड पोस्ट के जरिए वापस कर दिया था।
-
बंगला खाली करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन का समय दिया गया था। मायवती ने तय समयसीमा से पहले ही बंगला खाली कर दिया।