-
UP Board of Secondary Education ने हाई स्कूल यानी दसवीं और इंटरमीडियट यानी 12वीं के नतीजे रविवार (15 मई) को घोषित कर दिए। नतीजे इलाहाबाद बोर्ड स्थित यूपी बोर्ड के हेडक्वार्टर पर सेक्रेटरी अमरनाथ वर्मा द्वारा घोषित किए गए। स्टूडेंट्स अपने नतीजे Upmsp.nic.in और Upresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
-
Steps to check the UP Board Class 10 and Class 112 results 2016: वेबसाइट पर जाएं। ‘High School (Class X) Examination – 2016’ लिंक पर क्लिक करें। वहां अपना रोल नंबर दाखिल करें। रिजल्ट मिल जाएगा। रिजल्ट को सेव भी किया जा सकता है।
-
स्टूडेंट्स अपने मोबाइल नंबर एयरटेल पर भी प्रिरजिस्टर कर सकते हैं। वे दसवीं के नतीजे के लिए 5207051 नंबर पर एसएमएस करें UP10, इसका खर्च करीब दस रुपए आएगा। एयरटेल के कस्टमर *588# डायल् करके रजिस्टर करके तुरंत रिजल्ट जान सकते हैं। प्रति रजिस्ट्रेशन दस रुपए का खर्च आएगा।
-
कुल 68,21,869 स्टूडेंट्स, जिनमें 37,49,977 हाईस्कूल जबकि 30,71,892 इंटरमीडियट के एग्जाम में बैठे थे।
-
यूपी के दसवीं और 12वीं के एग्जाम 18 फरवरी से हुए थे। दसवीं की परीक्षा 9 मार्च को खत्म हुई जबकि 12 वीं की परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई।
