-
ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। बीजेपी के सीनियर नेता ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर का पद संभाल चुके हैं। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा खींची गईं पुराने और नए संसद भवन की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला यूं नजर आए: (Express Photos by Renuka Puri)
-
ओम बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है। उनके सामने विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को खड़ा किया था। (Express Photos by Renuka Puri)
-
ये पुराने संसद भवन की तस्वीर है। इसी लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर ओम बिरला ने 17वीं लोकसभा में कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए। (Express Photos by Renuka Puri)
-
ओम बिरला की ये तस्वीर पुराने संसद भवन से नए संसद भवन की ओर जाते हुए की है। ओम बिरला कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार के सांसद हैं। (Express Photos by Renuka Puri)
-
ओम बिरला दोनों सदनों में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले देश के पहले स्पीकर हैं। 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 (धारा 370), नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA), ट्रिपल तलाक (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019), चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, भारतीय न्याय संहिता 2023, नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही उन्होंने संसद में कई और महत्वपूर्ण कानून पारित किए। (Express Photos by Renuka Puri)
-
दूसरी बार लोकसभा अक्ष्यक्ष बनकर ओम बिरला ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अगर ओम बिरला इस बार पूरे पांच साल तक का कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वो लोकसभा के पूरे दो कार्यकाल 10 साल तक लोकसभा अध्यक्ष पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बना लेंगे। (Express Photos by Renuka Puri)
-
ओम बिरला से पहले जीएमसी बालयोगी, बलराम जाखड़, नीलम संजीव रेड्डी, गुरुदयाल सिंह ढिल्लों और एम अयंगर दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जा चुके हैं लेकिन इनमें से कोई भी अपना दूसरा कार्यकाल (10 साल तक) पूरा नहीं कर सका। (Express Photos by Renuka Puri)
-
इस तस्वीर में ओम बिरला दोनों सदनों यानी पुराने और नए सदन के बीचो बीच खड़े हैं। बता दें कि, आम बिरला सामाजिक कार्य में भी काफी आगे हैं। दिव्यांगों को संबल, हॉस्पिटल ऑन व्हील्स, स्वेटर वितरण, कम्बल निधि, पौधारोपण, शीतल छांव और सिलाई मशीन वितरण जैसे कई और सामाजिक कार्यों के जरिए वो जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं। (Express Photos by Renuka Puri)