
बजट पेश करने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सांसद इ अहमद की मौत के चलते बजट को टाल दिया जाएगा। लेकिन वित्तमंत्री ने अपने ट्विटर एकांउट पर पहले ही बजट पेश करने की जानकारी दे दी है। वहीं सुमित्रा महाजन भी आज ही बजट पेश करने को कहा है। (Photo- PTI) -
Union Budget 2017 Live Updates: वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करते हुए।
बजट पेश करने के लिए संसद के अंदर जाते वित्तमंत्री अरुण जेटली। (Photo- PTI) बजट पेश करने से पहले संसद के चारों ओर कड़ी सुरक्षा की गई है। संसद के अंदर और बाहर आर्मी जवानों का पहरा है। (Photo- PTI) -
बजट पेश करने से पहले एक कुत्ते को संसद में लाया गया और बजट के संबंधित सभी पेपर्स को उससे चैक कराया गया। ताकि बजट पेश करने के दौरान किसी तरह की अनहोनी न घट सके। इसके बाद ही बजट को संसद में पेश किया गया। (Photo- PTI)