-
इन दिनों वैष्णवी पूवांद्रन नाम की यह महिला इंटरनेट सेंशेसन बनी हुई है। इंस्टाग्राम पर वैष्णवी को नवी इंद्रन पिल्लई के नाम से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ब्राइडल लुक में दिख रही हैं। बाल्ड लुक में पिल्लई के ब्राइडल फोटोशूट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और उनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बिना बाल के दुल्हन बनीं पिल्लई बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में पूवांद्नन का लुक हल्का अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे से मैच करता दिख रहा है। अगर गौर करेंगे तो एक मिनट के लिए आप भी पहचान नहीं पाएंगे कि यह सोनाली बेंद्रे हैं या कोई और। खास बात यह है कि यह महिला भी सोनाली की तरह एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसके चलते उन्हें भी अपने बाल कटवाने पड़े। लेकिन पिल्लई द्वारा इस तरह के फोटोशूट कराने की एक खास वजह है। जानिए किस कारण पिल्लई ने ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (All pics- Navi Indran Pillai instagram)
-
पिल्लई ने ऐसा बाल्ड ब्राइडल फोटोशूट कैंसर सरवाईवर महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर शेयर किया है। उनका कहना है कि उनके ऐसे लुक को देखकर हर कैंसर सरवाईवर महिला खुद को बाल्ड लुक में भी खुद को खूबसूरत बना सकती है।
-
पिल्लई अपने इंस्टाग्राम लिखती हैं कि कैंसर की वजह से तमाम महिलाओं का दुल्हन बनने का सपना अधूरा रह जाता है। कईयों की शादी टूट जाती है लेकिन वह खुद को ऐसे संवार सकती है।
-
पिल्लई कहती हैं कि ''कैंसर के चलते तमाम महिलाओं की सुंदरता खो जाती है और उनका आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ जाता है। वह तनावग्रस्त हो जाती हैं।'' पिल्लई अपनी एक पोस्ट में बयां करती हैं कि ''बचपन में हम नन्हीं गर्ल्स सपनों के बारे में सोचती हैं तब हमारे दिमाग में यह भी खयाल आता है कि हम अपनी वेडिंग के दिन कैसी दिखेंगी लेकिन अगर किसी को कैंसर हो जाए तो उसके सारे सपने मानो चूर-चूर हो जाते हैं।''
-
ब्रीस्ट कैंसर सरवाईवर पिल्लई कहती हैं कि कैंसर के बारे में जैसे ही खबर मिलती है तो उनकी लाइफ का सबसे बड़ा ख्वाब टूट जाता है लेकिन उनमें से हम जैसीं कुछ अपने सपनों की उड़ान भरतीं हैं और दूसरों का हौंसला भी बढ़ाती हैं।
-
वह अपनी हर तस्वीर में चिंता को बाय कहती हैं और एक प्यारी से स्माइल देती हैं।
-
यही स्माइल पिल्लई को और कैंसर सरवाईवर से अलग बनाती है और दूसरों का हौंसला बढ़ाती है।
