-
पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नवजोत कौर से लव मैरिज की। कहा जाता है कि उन्हें नवजोत कौर पहली नजर में ही पसंद आ गई थी। कई दिनों तक सिद्धू ने नवजोत कौर का पीछा किया। नवजोत कौर उस समय डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी। कई दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें अपने दिल की बात कहते रहे, लेकिन कौर ना करती रही। आखिरकार एक दिन नवजोत कौर ने सिद्धू को हां कह दिया। उस वक्त सिद्धू भारतीय टीम में नए-नए आए थे और पंजाब में उनके खेल की काफी चर्चा थी। (photo source – Indian Express)
-
.भारतीय जनता पार्टी के सांसद और गायक बाबुल सुप्रियो ने एयरहोस्टेस रचना से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात फ्लाइट में हुई। कुछ करीबियों का मानना है कि बाबुल सुप्रियों ने रचना को इंप्रेस करने के लिए 40 से ज्यादा गाने लिखे। बाबुल सुप्रियों की पहली शादी 1995 में हुई थी और 2006 में दोनों का तलाक हो गया था। (Source: Photo by Wedding Twinkles)
-
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिंपल से लव मैरिज की। अखिलेश और डिंपल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी। उस वक्त अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल की उम्र 17 साल थी। दोनों चार साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे। डिंपल के पिता एक आर्मी अफसर हैं। (photo source – Indian express)
-
सुब्रमण्यम स्वामी, भारतीय राजनीति का एक ऐसा नाम जो अपनी शर्तो पर रहा। कानूनी की ऐसी समझ की बड़े से बड़े धुरंधर को धूल चटा दे। कम ही लोगों को इस बारें में पता है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने लव मैरिज की थी। उनके करीबी बताते हैं कि जब सुब्रमण्यम स्वामी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें भारतीय मूल की रोक्सना से प्यार हो गया। कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के प्यार की कहानी बड़ी मजेदार है। पहली बार दोनों की मुलाकात दिल्ली की डीटीसी बस में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। दोनों की दोस्ती आठ साल तक चली और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनकी पत्नी का नाम रेणु है और दोनों के दो बच्चे हैं। -
कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से शादी की। दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई, जहां दोनों पढ़ाई कर रहे। दोनों एक दूसरे को चाहते थे लेकिन सारा के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसकी वजह थी सचिन का दूसरे धर्म से होना। जब परिवार ने सारा की बात नहीं मानी तो दोनों ने 15 जनवरी 2004 को दिल्ली में शादी कर ली। इस शादी में ना ही पिता फारूख अब्दुल्ला ने हिस्सा लिया और ना ही उमर अब्दुल्ला आए। हालांकि, काफी समय के बाद सारा के परिवार ने इस शादी को स्वीकार कर लिया।
-
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी