-
मुंबई के सांताक्रूज एयर इंडिया ग्राउंड में जब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्रिकेट पिच पर हाथों में बल्ला थामा तो उनके अंदर एक और हुनर देखने को मिला। अथिया अपने पिता सुनील और मां के साथ मायानगरी में विशेष क्रिकेट कप टूर्नामेंट में पहुंची। (Express Photo)
30 जनवरी को एक ब्लू ओर्गेनाइजेशन की ओऱ से क्रिकेट कप' टूर्नामेंट होस्ट किया गया। इस कार्यक्रम को सपोर्ट करने सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना और बेटी अथिया के साथ सांताक्रूज पहुंचे। (iNSTAGRAM) -
ब्लू ओर्गेनाइजेशन के साथ अथिया और सुनील शेट्टी। (Express Photo)
मैदान पर मौजूद सुनील अपनी बेटी को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते नजर आए। (Express Photo) क्रिकेटर्स से हाथ मिलाती अथिया। विशेष क्रिकेट कप 2016 मुंबई के इंटर स्कूलों के बीच खेला गया। (Express Photo) इस क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए स्टूडेंट्स को क्रिकेट का एक प्लैटफॉर्म प्रोवाइड कराना है और उनके अंदर के टैलेंट को परखना था। (instagram) -
सुनील शेट्टी के साथ अथिया। (Instagram)
-
मना शेट्टी के साथ अथिया शेट्टी। (Express Photo)
