
सिनेमा की दुनिया में काम करने वाली कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनकी शादी सक्सेसफुल नहीं रही। शादी टूटी तो इन्होंने दोबारा शादी की और अपना घर बसा लिया। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जानकारी, जिनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही। इन अभिनेत्रियों के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें। -
अर्चना पूर्ण सिंह- अर्चना की पहली शादी टूट गई थी, जिसके बाद वो नहीं चाहती थी कि कोई दूसरा इंसान उनकी जिंदगी में आए। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में प्रमीत आए और अर्चना ने उनसे शादी कर ली। (photo source- Indian express)
-
डिम्पी गांगुली- डिम्पी गांगुली ने एक रियलिटी शो में राहुल महाजन से शादी कर ली। दोनों करीब पांच सालों तक साथ भी रहे लेकिन दोनों के बीच कभी नहीं बनी। मीडिया में कई बार दोनों के बीच मारपीट की खबरे भी आई। आखिरकार दोनों में साल 2015 में तलाक हो गया। तलाक के बाद डिम्पी ने रोहित रॉय से शादी कर ली। (photo source- Indian express)
-
कश्मीरा शाह – रियलिटी शो से चर्चा में आई कश्मीरा शाह ने ब्रैड लिस्टेमैन से शादी की थी लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी और तलाक हो गया। उसके बाद कश्मीरा कई दिनों तक कृष्णा अभिषेक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही और बाद में शादी कर ली।
-
किरण खैर- किरण खैर की पहली शादी मुंबई के रहने वाले व्यापारी गौतम बेरी से हुई थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली। साल 1985 में किरण ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से दूसरी शादी कर ली। (photo source- Indian express)
-
श्वेता तिवारी- श्वेता तिवारी छोटे पर्दे का बडा नाम रही हैं। श्वेता ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की। दोनों का ये रिश्ता 9 साल तक चला। इस दौरान कई बार राजा पर श्वेता ने मारपीट का आरोप लगाया। आखिर दोनों ने तलाक ले लिया। (photo source- Indian express)
-
तनाज ईरानी – तनाज ईरानी ने फरीद कुर्रिम से शादी की थी। फरीद एक थिएटर आर्टिस्ट रहे थे। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। फरीद से तलाक लेकर तनाज ने बख्तियार ईरानी से शादी कर ली। (photo source- Indian express)
-
दीपशिखा नागपाल- दीपशिखा नागपाल ने अभिनेता जीत उपेंद्र से शादी की थी लेकिन दोनों के बीच साल 2007 में तलाक हो गया। तलाक के बाद साल 2012 में उन्होंने कैशव के साथ शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं। (photo source- Indian express)
-
योगिता बाली- योगिता बाली ने पहले किशोर कुमार से शादी की थी, लेकिन ये शादी कुछ ही सालों में टूट गई और योगिता ने मिथुन से शादी कर ली। (photo source- Indian express)