-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे तो देशवासियों से रेडियो के जरिए मन की बात करते ही हैं लेकिन कभी-कभी वे युवाओं से भी बातचीत करते हैं। हाल ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वतन को जानो कैंपेन के एक दल से मिले, जहां पर उन्होंने जम्मू- कश्मीर के युवाओं से काफी देर तक इंट्रेक्शन किया। इस दौरान पीएण मोदी ने करीब 100 से अधिक युवाओं से बाततीच की। (Narendra Modi Twitter)
-
इस दौरान पीएम ने युवाओं को बताया कि उनकी सरकार जम्मू कश्मीर में कनेक्टिविटी एवं बुनियादी ढांचे में सुधार की कोशिश कर रही है। ‘वतन को जानो’ कैंपेन के तरह ये युवा देश विभिन्न हिस्सों की यात्रा पर निकले हैं। (Narendra Modi Twitter)
-
वहीं इस कैंपेन के यवाओं ने भी प्रधानमंत्री से जम्मू कश्मीर में बुनियादी ढांचा विकास, खेल सुविधाएं, शिक्षा एवं रोजगार अवसर जैसे विषयों एवं उनके डेली रूटीन के बारे में कई सवाल किए। (Narendra Modi Twitter)
-
मोदी ने उनसे कहा कि कड़ी मेहनत करना कभी थकान का कारण नहीं है और काम के पूरा हो जाने से जो संतुष्टि मिलती है वह थकान के किसी भी एहसास से बड़ी है। (Narendra Modi Twitter)
-
पीएम मोदी ने खेलकूद एवं खेल भावना के महत्व पर बल दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। (Narendra Modi Twitter)