-
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलेन ने अपना बहुत बड़ सपना पूरा कर लिया है। एलेन ने अपने लिए दुनिया का सबसे बड़ा हवाईजहाज स्ट्रैटोलॉन्च बनवाया है। (Image- Stratolaunch Systems Corp)

एलेन ने बुधवार (31 मई) को पहली बार अपने इस महत्वाकांक्षी हवाईजहाज की तस्वीरें जारी की। (Image- Stratolaunch Systems Corp) 
इस हवाईजहाज के डैने 385 फीट चौड़े यानी फुटबॉल के मैदान से बड़े हैं। (Image- Stratolaunch Systems Corp) -
ईंधन के बगैर पांच लाख पौंड वजन वाले इस जहाज में ढाई लाख पौंड वजन का ईंधन भरा जा सकेगा। इसका अधिकतम वजन 13 लाख पौंड तक हो सकता है। (Image- Stratolaunch Systems Corp)

इस हवाईजहाज की ऊंचाई 50 फीट है यानी ये छह मंजिली इमारत जितना ऊंचा होगा। (Image- Stratolaunch Systems Corp) 
इस इस जहाज में 28 पहिए और छह 747 जेट इंजन हैं। (Image- Stratolaunch Systems Corp) 
इस हवाईजहाज को खड़ा करने के लिए 60 मील जितनी जगह चाहिए होगी। (Image- Stratolaunch Systems Corp) 
करीब से देखने पर ये किसी पहाड़ जैसा दिखता है। किसी भी देश में इसे उतारने के लिए विशेष हवाईपट्टी और हैंगर बनाने होंगे। (Image- Stratolaunch Systems Corp) 
सिएटल सीहॉक के मालिक एलेन ने ये हवाईजहाज ऑर्बिटल एटीके नामक सैटेलाइन बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है। (Image- Stratolaunch Systems Corp) -
दुनिया में अपनी तरह के इस पहले विमान का पहला लॉन्च प्रदर्शन 2019 के शुरूआत तक होने की संभावना है। इस दौरान इसमें यात्रा के दौरान इसके पायलट, क्रू और स्टाफ इत्यादि की सुरक्षा से जुड़े परीक्षण किए जाएंगे। (Image- Stratolaunch Systems Corp)
-
निया में अपनी तरह के इस पहले विमान का पहला लॉन्च प्रदर्शन 2019 के शुरूआत में होने की संभावना है। (Image- Stratolaunch Systems Corp)