-
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर गुरुवार (28 फरवरी) की शाम तीनों सेना ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। थल, जल और वायु सेना के बड़े अफसर एक साथ आए। उन्होंने मीडिया को पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई और भारत के प्रतिकार के बारे में उसकी ओर से की गई गलतबयानी का ब्योरा दिया। तीनों ने अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इसके बाद सुबूत भी दिखाए गए। साथ ही कहा कि बालाकोट का मिशन पूरी तरीके से सफल रहा। यदि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना जारी रखेगा तो हम भी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे। (Photo: ANI)
-
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकों को कहा गया था कि वे घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी विमानों को पकड़ें और वापस लौटने के लिए मजबूर करें। लेकिन, पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने बम गिरा दिए। हालांकि, इस बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने अपने मिग 21 बिसोन एयरक्राफ्ट से एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिरा दिया। इस विमान का मलबा भारतीय सीमा में, राजौरी के पूर्वी इलाके में पाया गया। बाद में उन्होंने सबूत के तौर डिजिटल सिग्नेचर और एम्राम का मलबा दिखाया। (Photo: PTI)
-
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी एफ 16 विमान का मलबा दिखाते एयरफोर्स के अधिकारी। (Photo: ANI)
-
तीनों ने अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इसके बाद सुबूत भी दिखाए गए। साथ ही कहा कि बालाकोट का मिशन पूरी तरीके से सफल रहा। यदि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना जारी रखेगा तो हम भी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का सबूत दिखाते अधिकारी। (Photo: PTI)
-
वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि हमने अपने मिग 21 बिसोन एयरक्राफ्ट से एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिरा दिया। इस विमान का मलबा भारतीय सीमा में, राजौरी के पूर्वी इलाके में पाया गया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से पता चलता है कि पाकिस्तानी वायु सेना के विमान भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले के इरादे से आए थे। (Photo: ANI)
-
मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा, "जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, हम आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे।" (Photo: ANI)
-
नेवी रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।" (Photo: ANI)
