-
Baba Ramdev Patanjali: बाबा रामदेव ऐज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक योगी और सफल उद्यमी के तौर पर उन्हें पूरी दुनिया जानती है। चंद सालों में ही लोकप्रियता का चरम हासिल करने वाले बाबा रामदेव के बारे में कहा जाता है कि वह पूरी तरह से जमीन से जुड़े व्यक्तित्व वाले हैं। वह ना तो बेड पर सोते हैं और ना ही उनके कमरे में एसी लगा है। आइए देखते हैं अरबों के टर्नओवर वाली पतंजलि आयुर्वेद के संस्थाप की ऐसी ही कुछ तस्वीरें जिनमें वह कभी हल चलाते दिख रहे तो कभी खुद फसल काटते:
-
हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी।
-
तस्वीर में वह हल चलाते दिख रहे हैं।
-
इस तस्वीर को बकरीद के मौके पर शेयर करते हुए रामदेव ने लिखा था कि किसी बेजुबान की हत्या से अच्छा है अपने अंदर के जानवर को मारें।
-
रामदेव मिट्टी को शरीर के लिए काफी पौष्टिक बताते हैं। शरीर पर मिट्टी का लेप लगा योग करते दिख रहे हैं स्वामी रामदेव।
-
रामदेव के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद सरल तरीके से जीते हैं। वह ना तो एसी में सोना पसंद करते हैं औऱ ना ही बेड पर। उन्हें जमीन पर अच्छी नींद आती है।
-
अर्धकुंभ के दौरान संगम में तैराकी करते बाबा रामदेव।
-
गाय के बछड़े को दुलार करते रामदेव।
-
रामदेव पतंजलि आश्रम के अंदर खेतों में खुद कटाई करते दिख रहे हैं।
-
All Photos: Swami Ramdev Facebook Page))