-
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने मंगलवार को हरियाणा के मानेसर में अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी के जवानों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
अमित शाह ने कहा कि बीते चार दशकों से एनएसजी ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
इस खास मौके पर एनएसजी कमांडोज ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन कर अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर गृह मंत्री ने कहा कि एनएसजी के डेमो देखकर देश का हर नागरिक यह महसूस करता है कि हमारी और देश की सुरक्षा बेहद मजबूत हाथों में है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
गृह मंत्री ने कहा कि ‘सर्वत्र, सर्वोत्तम, सुरक्षा’ के सिद्धांत पर काम करने वाली एनएसजी ने हमेशा ‘समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति’ को अपना धर्म बनाया है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
इस अवसर पर अमित शाह ने विशेष ऑपरेशन प्रशिक्षण केंद्र (SOTC) का उद्घाटन किया, जो अब राज्य पुलिस बलों को भी ट्रेनिंग देगा। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने बताया कि यह केंद्र 141 करोड़ रुपये की लागत से आठ एकड़ में तैयार किया गया है और इसमें आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
शाह ने कहा कि एनएसजी का नया हब अब अयोध्या में स्थापित किया जाएगा, जिससे उत्तर भारत में त्वरित कार्रवाई की क्षमता बढ़ेगी। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
अयोध्या हब देश का सातवां एनएसजी केंद्र होगा। इससे पहले एनएसजी के हब मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू में स्थापित हैं। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
गृह मंत्री ने कहा कि एनएसजी के सभी स्पेशल हब 24 घंटे और साल के 365 दिन देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने कहा कि विशेष कंपोजिट ग्रुप (SCG) किसी भी अचानक हुए आतंकी हमले का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार रहेगा। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत ने आतंक के ठिकानों पर सीधा प्रहार किया है और आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के मुख्यालय और लॉन्चपैड्स को तबाह किया। एनएसजी ने अब तक ऑपरेशन अश्वमेध, सर्वशक्ति, धांगू, अक्षरधाम और मुंबई हमले जैसे कई अभियानों में अहम योगदान दिया है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
शाह ने कहा कि इतने विशाल देश में सिर्फ केंद्र सरकार अकेले आतंकवाद से नहीं लड़ सकती, इसलिए राज्यों को भी सक्षम बनाना जरूरी है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने एनएसजी के इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह बल 1984 में विचार के रूप में शुरू हुआ और 1986 में आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
-
अमित शाह ने ‘ब्लैक कैट’ कमांडोज को देश का गौरव बताया और कहा कि उनका साहस, अनुशासन और देशभक्ति हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। अंत में शाह ने कहा कि देश को गर्व है कि हमारे पास एनएसजी जैसी बहादुर, अनुशासित और आधुनिक कमांडो फोर्स है, जो हर संकट में भारत की सुरक्षा ढाल बनकर खड़ी रहती है। (Photo Source: Express Photo by Gajendra Yadav)
(यह भी पढ़ें: तकिया लगाकर सोने से होता है फायदा या बढ़ती है परेशानी? जान लें शरीर पर क्या पड़ता है असर)