-
नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री बनते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। नीतीश कुमार सबसे अधिक बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं हालांकि, अधिक लंबे समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड कई और मुख्यमंत्रियों के नाम है। (Photo: PTI)
-
बिहार चुनाव में भाजपा और जेडीयू की अगुवाई में एनडीए को 202 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला था। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कई बड़े-बड़े वादे किए थे। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार को बिहार के लिए क्या-क्या करना होगा। (Photo: PTI)
-
दसवां वादा
किसानों को कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपये वार्षिक देना, सभी प्रमुख फसलों की पंचायत स्तर पर MSP पर खरीद सुनिश्चित, प्रखंड स्तर पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में एक लाख करोड़ निवेश और दुग्ध मिशन शुरू कर चिलिंग-प्रोसेसिंग सेंटर प्रखंड स्तर पर स्थापित करने का भी वादा पूरा करना होगा। (Photo: PTI) -
नौवां वादा
सात एक्सप्रेसवे बनाने, चार नए शहरों में मेट्रो बनाने, अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो रैपिड रेल और 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण करना होगा। (Photo: PTI) नेता से व्यापारी तक, क्या करते हैं लालू प्रसाद यादव के सातों दामाद और कौन हैं दोनों बहू -
आठवां वादा
दस नए शहरों में घरेलू उड़ानें शुरू करने, पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पूर्णिया, भागलपुर और दरभंगा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का वादा। (Photo: PTI) -
सातवां वादा
केजी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्कूलों में मिड-डे मिल के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब का वादा। (Photo: PTI) -
छठवां वादा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि, एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, मिशन करोड़पति के तहत चिन्हित उद्यमियों को करोड़पति बनाने का वादा। (Photo: PTI) -
पांचवां वादा
हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 10 नए औद्योगिक पार्क, कौशल जनगणना के बाद कौशल आधारित रोजगार देने का पूरा करना होगा एनडीए का वादा। (Photo: PTI) -
चौथा वादा
गरीबों के लिए पंचामृत गारंटी के तहत मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा का वादा। (Photo: PTI) -
तीसरा वादा
राज्य में 50 लाख पक्के मकान के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा। (Photo: PTI) -
दूसरा वादा
हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का वादा। (Photo: PTI) -
पहला वादा
एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार का वादा पूरा करना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के हर युवा को नौकरी और रोजगार देने के बात कही गई थी। (Photo: Indian Express) बिहार के विधायकों को कितनी मिलेगी सैलरी? कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं