-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। इस बीच अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा भी एक रौली में पहुंची थीं जिस दौरान उन पर हमला हुआ है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
दरअसल, नवनीत राणा अमरावती में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में एक रैली में पहुंची थीं। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। हालांकि, नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
नवनीत राणा ने इस घटना की शिकायत खल्लार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। नवनीत राणा काफी अमीर नेत्री हैं। उनकी महाराष्ट्र में करोड़ों की संपत्ति है। आइए जानते हैं महाराष्ट्र में कहां-कहां उनकी प्रॉपर्टी है और कितनी दौलत की मालकिन हैं। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार नवनीत राणा और उनके पति के नाम पर महाराष्ट्र के अमरावती में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की कृषि जमीन है। Source: Navneet Ravi Rana/FB भारत कई देशों से अपनी सीमाएं साझा करता है। लेकिन एक पड़ोसी देश ऐसा है जो बेहद ही खास दोस्त है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस देश से भारत में किस चीज की सबसे अधिक तस्करी की जाती है।
-
नवनीत राणा के पति के नाम पर एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है जिसकी कीमत 46,00,000 रुपये बताई गई है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
पूर्व सांसद नवनीत राणा के नाम पर तीन आवासीय घर है। मुंबई के पाटलिपुत्र ओशिवारा में एक घर है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये, गोरेगांव में एक फ्लैट है जिसकी कीमत 1 करोड़ 65 लाख रुपये है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
नवनीत राणा का तीसरा घर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक खार वेस्ट में है जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में नवनीत राणा के पास 8 करोड़ 63 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार नवनीत राणा की नेट वर्थ 17,55,53,400 रुपये है। उनके और पति के पास 8 लाख रुपये नकद और बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में करीब 35 लाख रुपये जमा है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
नवनीत राणा और उनके पति के पास करीब 60 लाख रुपये की ज्वेलरी है। Source: Navneet Ravi Rana/FB
-
वहीं, पूर्व सांसद नवनीत राणा के घर में दो टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो और एक एमजी ग्लॉस्टर कार है जिनकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है। Source: Navneet Ravi Rana/FB बांग्लादेश के राष्ट्रीय मिठाई का नाम पता है? इस भारतीय भी बड़े चाव से खाते हैं।