-
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया।(Express archive photo by Mohan Bane)
-
1970 के दशक के बाद जब ओबीसी आंदोलन को मजबूती मिल रही थी , उस समय सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल के दौर में यूपी की राजनीति में दिग्गज नेता उठे।(Express file photo by Vishal Srivastav)
-
एक समाजवादी नेता के रूप में उभरते हुए मुलायम ने खुद को एक ओबीसी कद्दावर नेता के रूप में स्थापित किया। एक तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बेटे अखिलेश के साथ मुलायम सिंह यादव। (Express file photo by Vishal Srivastav)
-
पहलवान से शिक्षक बने मुलायम का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा में हुआ था और उन्होंने एमए (राजनीति विज्ञान) और बीएड डिग्री पूरी की। (Express photo by Prem Nath Pandey)
-
उन्होंने 1989 में यूपी के 15 वें सीएम के रूप में शपथ ली। एक पुरानी तस्वीर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मुलायम सिंह यादव। (Express archive photo)
-
1989 में 10 वीं यूपी विधानसभा के चुनाव से कुछ महीने पहले , मुलायम वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल में शामिल हो गए और उन्हें यूपी इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया। इस तस्वीर में प्रख्यात हिंदी भाषी कवि हरिवंश राय बच्चन को यूपी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव उनके आवास पर सम्मानित कर रहे हैं। उनके बेटे अभिनेता अमिताभ बच्चन और पत्नी तेजी बच्चन भी हैं। (Express archive photo)
-
प्रमुख विपक्षी चेहरे के रूप में उभरने के बाद उन्होंने राज्यव्यापी क्रांति रथ यात्रा शुरू की। उनकी रैलियों में एक थीम गीत था,’नाम मुलायम सिंह है,लेकिन काम बड़ा फौलादी है ‘। लखनऊ में राज्य समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बेटे अखिलेश और चचेरे भाई राम गोपाल की उपस्थिति में उनका 82 वां जन्मदिन मनाया गया था।(Express Photo)
-
1992 में मुलायम ने अपनी पार्टी,समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी। इस तस्वीर में समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में मुलायम अपने भाई और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव के साथ नजर आ रहे हैं।(Express Photo by Vishal Srivastav)
-
मुलायम सिंह यादव 1996 के चुनावों में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए और एचडी देवेगौड़ा और बाद में आईके गुजराल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा सरकारों में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। इस तस्वीर में वह संसद के बाहर विरोध करते नजर आ रहे हैं।(Express Photo by Anil Sharma)
-
2019 के चुनावों सहित बाद के कई लोकसभा चुनाव भी सफलतापूर्वक लड़े। इस तस्वीर में बसपा सुप्रीमो मायावती और मुलायम एक ही मंच साझा करते नजर आ रहे हैं।(Express Photo by Vishal Srivastav)
-
मुलायम 1996 के चुनावों में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए और एचडी देवेगौड़ा और बाद में आईके गुजराल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा सरकारों में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया।(Express Archive photo) -
मुलायम ने 1993 के चुनावों के बाद दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली ,जिसमें सपा ने 108 सीटों पर जीत हासिल की थी। (Express Archives)
-
रक्षा मंत्री के रूप में मुलायम रक्षा प्रतिष्ठानों के पत्राचार में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।(Express photo by Vishal Srivastav)
-
बढ़ते सामाजिक विखंडन और कई गैर- यादव ओबीसी जातियों को लुभाने के बीच,मुलायम सिंह यादव को तब तेजी से यादवों और मुसलमानों के नेता के रूप में माना जाने लगा था। (Express Archive)
-
2012 के चुनावों में, जब सपा ने बहुमत हासिल किया और अपनी सरकार बनाई, तो मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश यादव को नेतृत्व की कमान सौंप दी, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री का पद संभालने दिया गया। (Express photo by Anil Sharma)
-
मुलायम सिंह यादव राजनीतिक गलियारों में “नेताजी” के नाम से लोकप्रिय थे।(Express photo)
-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से साथ मुलायम सिंह यादव। (Express photo)
-
मुलायम सिंह यादव के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। CM Mamata Banerjee (Express photo)
