-
ऑस्कर रहमान नाइट के शुरू होने से पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एथलेटिक्स स्टेडियम में ढाई करोड़ की लागत से बनकर तैयार स्टेज पर 77 किलो का केक काटा। केक कटते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और चारों ओर हैपी बर्थ डे नेताजी की गूंज सुनाई देनें लगी।
सैफई में कार की अगली सीट पर बैठकर मुलायम सिंह यादव ने लोगों की बधाई स्वीकार की। उनके काफिले के आगे पीछे चल रही सपा समर्थकों उनके समक्ष पार्टी के झंडे लहकार मुलायम सिंह के जिंदाबाद के लगाए नारे। (PHOTO-PTI) -
अमर सिंह को केक खिलाते मुलायम सिंह यादव। (PHOTO-PTI)
बच्चों के साथ केक खिलाकर जन्मदिन को सेलिब्रेट करते सपा सुप्रीमो। साथ में अमर सिंह। (PHOTO-PTI) -
मलायम के बर्थडे में अपनी आवाज का जादू बिखरने संगीतकार एआर रहमान 300 साथियों के साथ सैफई पहुंचे। कार्यक्रम स्थल को पूरे समाजवादी पार्टी के अंदाज में ढालने के लिए रेड और ग्रीन कलर का पेंट कराया गया था। (PHOTO-PTI)
हर साल की तरह इस साल भी मुलायम के जन्मदिन पर भव्य तरीके से तैयारियां की गई हैं। हर बार की तरह वह भी मुलायम सिंह यादव के किंग साइज बर्थ डे को लेकर काफी एक्साइटिड थे। (PHOTO-PTI)