-
नीता और मुकेश अंबानी की बेटी और आकाश अंबानी की जुड़वा ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में स्वाती और अजय पिरामल के पुत्र आनंद पिरामल से शादी करेंगी। शादी भारत में होगी।(image source-ANI)
-
आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त रहें हैं और दोनों परिवारों के बीच चार दशकों पुराना दोस्ती का मजबूत रिश्ता है।(image source-instagram)
-
आनंद ने महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा को शादी का प्रस्ताव दिया। इस मौके से जुड़े दोपहर के भोजन के अवसर पर उनके माता-पिता – नीता, मुकेश, स्वाती और अजय- ईशा के ग्रेंड पेरेंट्स, कोकिलाबेन अंबानी और पूर्णिमाबेन दलाल, ईशा के जुड़वां भाई आकाश, छोटे भाई अनंत, आनंद की बहन नंदिनी, पीटर, अन्या, देव और अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित थे।(express photo)
-
आनंद पिरामल भारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं। पीरामल रियल्टी से पहले आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल ई-स्वास्थ्य की स्थापना की थी, जो आज एक दिन में 40,000 से अधिक रोगियों का इलाज कर रही है। वह पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं। इससे पहले आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रहे हैं। (image source-Facebook)
-
ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं। उन्हें बिजनेस में युवा संस्कृति को बढ़ावा देने का श्रेय जाता है। उनके पास येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में स्नातक की डिग्री है और जून में स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में अपना मास्टर पूरा कर लेंगी। (image source-Instagram)
-
हाल ही में ईशा अंबानी के भाई आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ सगाई हुई है। (express photo)
-
आनंद ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। (image source-Instagram/hellomagindia)
