-
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से मीडिया में चर्चा जारी है। चर्चा इस बात को लेकर है कि आकाश श्लोका मेहता नाम की लड़की से जल्दी ही शादी करने वाले हैं। खबर यह भी है कि आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट सेरेमनी रविवार को गोवा में संपन्न हो चुकी है। हालांकि, अंबानी परिवार की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश और श्लोका की शादी इस साल के अंत में हो सकती है। बता दें कि आकाश और श्लोका काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। उन दोनों ने साथ में स्कूली पढ़ाई भी की है। आकाश को पहले भी कई बार श्लोका के साथ देखा जा चुका है। आइए, विस्तार से जानते हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू श्लोका मेहता के बारे में। (All Photos: Instagram)
-
श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं।
-
आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशल स्कूल में एक साथ पढ़े हैं।
-
श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है।
-
अंबानी और मेहता परिवार लंबे समय से एक-दूसरे से परिचित हैं।
-
आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं।
-
श्लोका साल 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर के पद पर हैं।
-
इसके अलावा वह साल 2015 में कनेक्टफॉर नामक संस्था की को-फाउंडर बनीं।
-
कनेक्टफॉर संस्था एनजीओ के तौर पर काम करती है।
-
श्लोका मेहता अपने परिवार के साथ दक्षिणी मुंबई में रहती हैं।
