-
Mukesh Ambani Akash Ambani: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। साथ ही वह पूरी दुनिया के टाप 5 दौलतमंत लोगों में भी शुमार हैं। बेशुमार धन-दौलत होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी बेहद साधारण कपड़ों में दिखाई देते हैं। हालांकि उनकी और उनके परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल अकसर चर्चा में रहती है। दुनिया के ताकतवर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को एक बार एक सिक्योरिटी गार्ड से माफी मांगनी पड़ी थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला(All Photos: Social Media):
-
मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ कुछ साल पहले सिमी गरेवाल के टॉक शो Rendezvous With Simi Garewal में पहुंचे थे। इसी शो में अंबानी दंपत्ति ने वो किस्सा सुनाया जब आकाश ने वॉचमैन से माफी मांगी थी।
-
नीता अंबानी ने शो में बताया था कि मुकेश एक जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। वह शुरू से चाहते थे कि उनके बच्चे भी डाउन टू अर्थ ही रहें।
-
नीता अंबानी ने बताया था कि मुकेश अंबानी हमेशा ये कोशिश करते थे कि उनके बच्चे पैसों की अहमियत समझें औऱ ये समझें कि इन्हें कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
-
बकौल नीता मुकेश अंबानी नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चों में दौलत या रुतबे का कोई घमंड आए। इसीलिए वह अकसर उन्हें विनम्र रहने की सीख दिया करते थे।
-
इन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुए नीता अंबानी ने बताया था कि एक बार उनका बेटा आकाश घर के वॉचमैन से ऊंची आवाज में बात करते हुए लगभग उसे डांट रहा था। ऐसा करते हुए मुकेश अंबानी ने घर की बालकनी से देख लिया।
-
जब आकाश घर पहुंचा तो मुकेश अंबानी ने उसे वॉचमैन के साथ किये गए व्यवहार के लिए खूब डांटा। इतना ही नहीं उन्होंने आकाश से कहा कि अभी तुरंत जाओ औऱ उन्हें सॉरी बोलकर आओ।
-
आकाश अंबानी ने पिता की बात मानते हुए गार्ड से जाकर माफी मांगी तब जाकर पिता का गुस्सा शांत हुआ।
-
आईपीएल मैच देखते अनंत अंबानी।