-

maruti suzuki ignis: मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार (13 जनवरी) को Maruti Suzuki Ignis लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप-इंड मॉडल Alpha diesel के लिए 7.46 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
-
maruti suzuki ignis: कार को मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा। यह कंपनी की पहली कार है जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा दी गई मारुति सुजुकी इग्निस के लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
-
maruti suzuki ignis: कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर VVT पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया गया है।
-
maruti suzuki ignis: पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है, जो 82 एचपी पावर जेनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 1248 सीसी का है जो 74 एचपी की पावर जेनरेट करेगा।
-
maruti suzuki ignis: कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT (ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है।
-
maruti suzuki ignis: मारुति सुजुकी इग्निस कार नौ कलर ऑप्शन में मिलेगी, जिसमें- Pearl Artic White, Silky Silver, Glistening Grey, Urban Blue, Tinsel Blue, Uptown Red शामिल हैं। कार डुअल टोन शेड के साथ आती है। इसके अलावा नई इग्निश में ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।