-
सोमवार को सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को तलब किया गया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।The party leaders and workers were holding a sit-in protest outside the CBI office. (Express photo by Praveen Khanna)
-
प्रदर्शन के दौरान आप सांसद संजय सिंह टांग कर ले जाते दिल्ली पुलिस के अधिकारी। (Express photo by Praveen Khanna)
-
मनीष सिसोदिया को रद्द हो चुकी दिल्ली की नई आबकारी नीति के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था। (Express photo by Praveen Khanna)
-
संजय सिंह ने कहा कि हम लोग शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन मोदी जी की पुलिस ने हमसे खींचतान शुरू कर दी। (Express photo by Praveen Khanna)
-
संजय सिंह ने ये आरोप भी लगाया कि उनकी महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीजी की।(Express photo by Praveen Khanna)
-
सीबीआई के पास जाने से पहले मनीष सिसोदिया निे राजगाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। (Express photo by Praveen Khanna)
-
कई आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। (Express photo by Praveen Khanna)
-
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि आप दबाव बना रही है। (Express photo by Praveen Khanna)
