-
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ ने कहर बरपाया है, जिससे राज्य भर में जानमाल की हानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। मंगलवार को मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। (ANI Photo)
-
सालों तक बॉलीवुड की चकाचौंध में रहीं कंगना रनौत राजनीति में आने के बाद जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को करीब से देख रही हैं। रैंप पर कैटवॉक कर लाखों लोगों को अपना फैन बनाने के बाद अब वह पहाड़ों की चढ़ाई करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। (ANI Photo)
-
सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से गाड़ियों को काफी पहले रोकना पड़ा। ऐसे में पीड़ितों तक पहुंचने के लिए कंगना पहाड़ों की चोटियों पर पैदल ही चल पड़ी। जमीनी हालात देखकर कंगना रनौत काफी भावुक नजर आईं। (Photo Source: @kanganaranaut/instagram)
-
हिमाचल में बाढ़ के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में कंगना हालातों का जायजा लेने और आपदा प्रभावित लोगों को सांत्वना देने पहुंचीं। जब कंगना ने उन्हें ढाढ़स बंधाया तो पीड़ित लोग फफक-फफक कर रोने लगे। (ANI Photo)
-
जैसे ही कंगना प्रभावित इलाकों में पहुंचीं लोगों ने उन्हें घेर लिया। सांसद को अपने बीच देखकर महिलाएं उनसे लिपटकर रोने लगीं। जिनका सबकुछ चला गया उनको कंगना ने सहारा दिया। इसके साथ ही कंगना ने सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा। (Photo Source: @kanganaranaut/instagram)
-
कंगना ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र की मोदी सरकार राज्य के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद लोगों तक पहुंचाना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है, लेकिन मैं देख रहा हूं कि राज्य सरकार गंभीर नहीं है। (ANI Photo)
-
स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा, “किसी भी प्रकार की मदद स्थानीय लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है। अगर पहुंचाई गई होती, तो आज प्रदेश के लोगों की ऐसी स्थिति नहीं होती।” (ANI Photo)
-
उन्होंने आगे कहा, “कई जगहों पर मैं देख रही हूं कि कनेक्टिविटी टूट रही है। लेकिन, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। लोगों की आवाजाही के लिए संपर्क मार्ग टूट चुका है। लोग खुद संपर्क मार्ग स्थापित कर रहे हैं। कई जगहों पर पुल टूट चुके हैं, जिसका निर्माण लोग खुद कर रहे हैं।” (Photo Source: @kanganaranaut/instagram)
-
बता दें, 31 जुलाई की रात को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में बादल फटने की घटनाएं हुईं थी। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 के आसपास लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास भरभराकर गिरे 2 मकान, दब गए इतने लोग, हादसे की ये खौफनाक तस्वीरें दिल दहला देंगी)
