-

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बुधवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान के लिए पहुंचे। (Photo Source: ANI)
-
माघ मेले के तहत आयोजित इस पर्व पर हर ओर ‘हर-हर गंगे’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। (Photo Source: ANI)
-
सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं का संगम तट पर पहुंचना शुरू हो गया था। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन संगम में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। (Photo Source: ANI)
-
इसी आस्था के चलते बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग श्रद्धालुओं तक ने संगम में डुबकी लगाई। कई श्रद्धालु व्हीलचेयर पर अपने परिजनों के साथ संगम पहुंचे और स्नान कर पूजा-अर्चना की।(Photo Source: ANI)
-
कड़े सुरक्षा इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और यूपी एटीएस की टीमें संगम क्षेत्र में लगातार गश्त करती नजर आईं। (Photo Source: ANI) -
भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग की गई थी और स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी गई। (Photo Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: बाकी त्योहारों की तरह मकर संक्रांति की तारीख क्यों नहीं बदलती? जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी) -
पूजा-पाठ और दान-पुण्य का महत्व
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। कई लोगों ने जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा दान की। (Photo Source: ANI) -
साधु-संतों के शिविरों में भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। (Photo Source: ANI)
-
माघ मेले में भक्तिमय माहौल
मकर संक्रांति के साथ ही माघ मेले का धार्मिक उत्साह और बढ़ गया है। कल्पवासियों के तंबुओं से लेकर संगम तट तक भक्ति, साधना और तप का वातावरण बना हुआ है। (Photo Source: ANI) -
प्रशासन के अनुसार, दिन भर में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया और शाम तक भी भक्तों का आना-जाना जारी रहा। (Photo Source: ANI)
-
कुल मिलाकर, मकर संक्रांति 2026 पर प्रयागराज का संगम आस्था, सुरक्षा और व्यवस्था का संगम बनकर उभरा, जहां श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल में पुण्य स्नान कर धर्म लाभ प्राप्त किया। (Photo Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर क्या खाता है भारत? जानिए हर राज्य की खास डिश)