-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य की पार्वती और शिवाजीनगर विधानसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने शुरुआती मतगणना में मजबूत बढ़त बना ली है, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया है। दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है, और जैसे-जैसे मतगणना का दौर जारी है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये सीटें भाजपा के खेमे में जाएंगी। (Express Photo)
-
शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने सिद्धार्थ अनिल शिरोले को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने दत्ता बहिरत को अपना उम्मीदवार बनाया है। 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद, शुरुआती मतगणना के परिणामों के मुताबिक, सिद्धार्थ शिरोले 36 से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। (Express Photo)
-
अब तक उन्हें 84,695 वोट मिल चुके हैं, जबकि कांग्रेस के दत्ता बहिरत को 47,993 वोट मिले हैं। शिरोले की बढ़त को देखते हुए भाजपा समर्थकों में जीत की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं। हालांकि इनके अलावा इस सीट से 11 उम्मीदवार और भी हैं जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (Express Photo)
-
वहीं, पार्वती विधानसभा सीट पर भी भाजपा का दबदबा साफ दिख रहा है। भाजपा ने इस सीट पर माधुरी सतीश मिसल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अश्विनी नितिन कदम को मैदान में उतारा है। (Express Photo)
-
शुरुआती मतगणना के अनुसार, माधुरी मिसल 54 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। अब तक उन्हें 1,18,193 वोट मिल चुके हैं, जबकि NCP के अश्विनी कदम को 63,533 वोट मिले हैं। इस सीट पर भी भाजपा को बड़ी जीत की उम्मीद है। हालांकि इनके अलावा इस सीट से 13 उम्मीदवार और भी हैं जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (Express Photo)
-
हालांकि, प्रारंभिक मतगणना के आंकड़े भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। मतगणना के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि भाजपा अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करने में सफल रही है। (Express Photo)
-
शिवाजीनगर और पार्वती विधानसभा सीटों पर भाजपा की बढ़त को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि इन क्षेत्रों में भाजपा की चुनावी ताकत अभी भी बरकरार है। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच अब जश्न का माहौल है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह बढ़त अंत तक कायम रहेगी। (Express Photo)
(यह भी पढ़ें: कसबा पेठ में बीजेपी की वापसी की उम्मीद, जीत की ओर हेमंत रासने, जश्न में डूबे समर्थक)