आधुनिक सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास बोगियों से लैस महामना एक्सप्रेस को शुरू हुए महज 15 दिन भी नहीं हुए, लेकिन कुछ यात्रियों की वजह से यह ट्रेन बदहाल हो गई है। ट्रेन की कई कोच में लगे टैप ऑर टॉयलेट किट चोरी हो चुके हैं। कुछ यात्रियों ने इस कदर गंदगी मचाई कि नए कोच की चमक अभी से फीकी पड़ने लगी। वॉश बेसिन में पान पसाले और प्लास्टिक भरी हुई दिखी तो वहीं कोचों में शराब की बोतलें तक मिलीं। हालांकि, इससे आम लोग भी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ट्रेन के कोचों की तस्वीरें शेयर करके कहा कि स्वच्छ भारत की कामयाबी नागरिकों पर निर्भर करती है, इसे शुरू करने वाले नेता पर नहीं। कुछ यूजर्स तो इतने ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने कहा कि इस माइंडसेट के साथ हमें विकास और आधुनिक सुविधाओं के लिए डिमांड करने का कोई हक नहीं है। आगे की स्लाइड्स में देखें, टि्वटर पर शेयर किए गए ट्रेन के कोचों की फोटोज -
-
-
-
-
-
-
-
-
अब आगे की स्लाइड्स में देखें, शुरुआत में कैसे थे महामना एक्सप्रेस के कोच
-
-
-
-
-
ये तस्वीर भारतीय रेल में लगने वाले नए कोच की है। अभी केवल एक (Mahamna Express) ही ऐसी ट्रेन चल रही है। आने वाले समय में आधुनिक सुविधाओं से लैस इन कोच वाली कई ट्रेनें चलाई जाएंगी। कोच की और तस्वीरें देखनी हों तो खबर के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-
-
-
-
-