
छतरपुर जिले के छोटे से गांव रतनपारा और नगर चंदला में क्रिकेट टू्र्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसमें टी-20 की तर्ज पर चियर गर्ल्स भी ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। गांव रतनपारा में जहां आम दिनों में खेतों में फसल लहलहाते हैं वहीं आज क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से चियर गर्ल्स नाचती हुई दिख रही हैं। यहां कम संसाधनों के बीच भी ग्रामीण टीम क्रिकेट खेल रही है। कुछ यही हाल चंदला नगर की भी है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि यहां का मैदान रतनपारा के मुकाबले बड़ा है और यहां क्षेत्रीय टीम क्रिकेट खेल रही है। लेकिन यहां भी भारी तादाद में क्रिकेट का आनंद लेने के लिए दर्शक पहुंचें हुए हैं। यहां भी दर्शकों का मन लुभाने के लिए चियर गर्ल्स डीजे की धून पर ठुमके लगा रही है। -
गांवों में टी-20 की तर्ज पर चियर गर्ल्स ठुमके लगा रही हैं।
-
छत के ऊपर लगे मंच पर देशी चियर गर्ल्स को देखते लोग।
-
गांव में खेल के मैदान के पास बने मंच पर नाचती हुई चियर गर्ल्स
-
चंदला नगर में छत पर चियर गर्ल्स को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी हुई है।