-
पाकिस्तान के लिए सोमवार यानी 26 मार्च का दिन बहुत ही खास था। इस दिन पाकिस्तान को पहली किन्नर न्यूज एंकर मिली। मारवीय मलिक नाम के किन्नर ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'कोहे-नूर' पर न्यूज पढ़ा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जनता ने इस कदम का काफी स्वागत किया है। लोगों ने 'कोहे-नूर' चैनल की इस पहल को सराहा और इस बात की भी हिमायत की कि किन्नरों को समाज में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, "हमें किन्नरों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। वे भी शिक्षा और एक सम्मानित जीवन जीने का हक रखते हैं।" इस प्रकार से मारवीय मलिक को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अलावा अन्य देशों में भी बात होती रही। बता दें कि मारवीय को न्यूज चैनल 'कोहे-नूर' के री-लॉन्च के मौके पर एंकर के रूप में लाया गया था। आइए विस्तार से जानते हैं मारवीय मलिक के बारे में। (All Photos: Twitter)
-
मारवीय मलिक पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं।
-
मारवीय मलिक ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है।
-
मारवीय पोस्टग्रैजुएशन भी करना चाहती हैं।
-
मारवीय न्यूज एंकर बनने से पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं।
-
मारवीय मलिक पाकिस्तान की पहली किन्नर मॉडल हैं।
-
मारवीय मलिक ने रैम्प वॉक भी किया है।
-
मारवीय ने कहा कि न्यूज एंकर के लिए सिलेक्ट होने की खबर सुनकर खुशी से उनकी आंखों में आंसू आ गए।
-
मारवीय का कहना था कि यह उनके सपने के सच होने जैसा है।
-
पाकिस्तान में किन्नरों की कुल संख्या 10418 है।
