-
सोनू पंजाबन और उसके एक साथी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। सोनू और उसके साथी पर आरोप है कि इन दोनों ने काफी लड़कियों को अगवा कर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला है। यह चार्जशीट साल 2009 में अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को लेकर दायर की गई है। चार्जशीट के मुताबिक, सोनू और उसके साथी ने इस नाबालिग लड़की से 5 साल तक जबरदस्ती देह व्यापार कराया। पीड़िता को जब अगवा किया गया था, उस समय वह महज 12 साल की थी। पीड़िता के मुताबिक, उसे शादी का झांसा देकर अगवा किया गया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस रिकॉर्ड्स में सोनू पंजाबन का नाम कई गैर-कानूनी कामों को लेकर दर्ज है। अपराध की दुनिया में पिछले कई सालों से सक्रिय इस लेडी डॉन के नाम से लोग परिचीत हैं। सोनू को दिल्ली की किसी पढ़ी-लिखी लड़की की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते देख इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वह अपराध की दुनिया का इतना बड़ा नाम है। आइए जानते हैं लेडी डॉन यानी सोनू पंजाबन की पूरी कहानी। (Photos: Social Media/Express Archive)
-
सोनू पंजाबन का असली नाम गीता अरोड़ा है। उसने हेमंत सोनू नाम के गैंगस्टर से शादी की थी। एक मुठभेड़ में हेमंत के मार दिए जाने के बाद गीता ने अपना नाम बदलकर 'सोनू पंजाबन' रख लिया। (Photos: Express Archive)
-
सोनू का अपराध की दुनिया में सक्रिय होने से पहले ही बदमाश टाइप के लड़कों से विशेष अलाव था। हेमंत से शादी करने के बाद उसका झुकाव आपराधिक गतिविधियों की ओर कुछ ज्यादा ही हो गया। हेमंत के मार दिए जाने के बाद उसने उसके नाम का काफी फायदा उठाया। (Photo: Youtube ScreenShot)
-
बताया जाता है कि गीता अरोड़ा एक समय कॉलगर्ल हुआ करती थी। हेमंत से संपर्क में आने से पहले उसने विजय नाम के बदमाश से शादी की थी। यूपी पुलिस द्वारा विजय को मार गिराए जाने के बाद वह दीपक के संपर्क में आई। दीपक के भी एनकाउंटर में मार दिए जाने के बाद उसने हेमंत का हाथ थामा था। (Photo: Youtube ScreenShot)
-
अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को काफी बढ़ा दिया। सोनू अपने काम को बड़े ही व्यवस्थित तरीके से अंजाम देती थी। इन सबके बीच उसने काफी सारा धन इकट्ठा कर लिया और करोड़ों की संपत्ति का मालकिन बन गई। (Photos: Express Archive)
-
सोनू पहली बार उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में आई थी जब उसकी गाड़ी में एक व्यापारी की लाश मिली थी। हालांकि, उस वक्त वह पुलिस की गिरफ्त से बच निकली थी। आज सोनू पंजाबन पर सेक्स रैकेट चलाने के साथ-साथ अपहरण से लेकर आपराधिक षडयंत्र रचने के मामले भी दर्ज हैं। (Photos: Social Media)
-
सोनू पंजाबन का अंदाज भी एकदम फिल्मी डॉन जैसा है। सोनू कोर्ट में पेश होते वक्त अपना चेहरा नहीं ढकती है। बताया जाता है कि खुद को अखबार, टीवी पर देखकर वह काफी खुश होती है। बता दें कि फिल्म 'फुकरे' में भोली पंजाबन नाम का किरदार उससे प्रेरित था। (Photos: Social Media)