-
चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषागार से 84.54 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में शनिवार (6 जनवरी) को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद लालू का परिवार सदमें आ गया। लालू को मिली सजा के एलान के कुछ ही घंटों के बाद परिवार को एक और सदमा झेलना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू की बड़ी बहन गंगोत्री का निधन हो गया। परिवार का कहना है कि उनका निधन लालू को हुई सजा से मिले सदमे से हुई। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के वकील उनके पैरोल के लिए कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे इकलौती बहन के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहन गंगोत्री ने शनिवार को लालू रिहाई के लिए उपवास किया था। लेकिन लालू को मिली साढ़े तीन साल की सजा की खबर पाकर वह सदमे में थीं। वह किसी से बात भी नहीं कर रही थी।
-
लालू की बहन गंगोत्री देवी पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित उसी सर्वेंट क्वार्टर में रहतीं थीं, जिसमें 1990 में मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने तक रहकर लालू ने वहीं से सरकार चलाई थी। गंगोत्री देवी के तीन बेटों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकि दो बिहार पुलिस और रेलवे में नौकरी करते हैं। गंगोत्री देवी लालू के छह भाइयों में अकेली बहन थीं और पहले बीमार भी चल रहीं थीं।
-
बताया जा रहा है कि गंगोत्री देवी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। रविवार की सुबह उनकी मौत की खबर मिलते ही लालू की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपने दोनों लड़कों तेजस्वी और तेजप्रताप को लेकर अन्तिम दर्शन के लिए वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर पहुंचीं।
-
तेजस्वी और तेजप्रताप ने अपनी बुआ की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई दी।
-
सोमवार को लालू यादव को हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इसी जेल में लालू की सजा कटेगी। फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल अपने नेता की जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।
-
शनिवार को सजा मिलने के बाद लालू को कोर्ट से जमानत नहीं पाई थी।
सजा के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा- हमलोग अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा यकीन है। उन्होंने कहा-जिस तरह जेपी आंदोलन के दौरान लालू जेल गए, ठीक उसी तरह अब बिहार में एलपी (लालू प्रसाद) आंदोलन शुरू होगा। राजद का संघर्ष जारी रहेगा। हम डरनेवाले नहीं हैं। -
लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मकर संक्रांति के बाद बिहार के कोने-कोने में जाकर मोदी और नीतीश सरकार की पोल खोलेंगे।