-

तितली के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तितली के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। दरअसल, आज हम आपको मोनार्क तितली के बारे में बता रहे हैं। मोनार्क सभी तितली प्रजातियों से तेज उड़ने वाली और जहरीली तितली होती है। ये बाकी तितलियों से कहीं ज्यादा खूबसूरत भी होती है। ये फोटो हम आपको मैक्सिको सिटी में Chapultepec जू की दिखा रहे हैं। जहां पर फोटोग्राफर ने इन तितलियों की हर गतिविधि को अपने कैमरे में कैप्चर किया। (REUTERSI)
इनमें फीमेल के पंख डार्क ग्रीन और मेल के पंखों के बीच धारियां होती हैं। बताया जाता है कि ये काफी जहरीली होती हैं और बाकी तितलियों से तेज उड़ने वाली भी होती हैं। मोनार्क बटरफ्लाई की कुछ विशेषताएं जमैका मोनार्क और सदर्न मोनार्क से मिलती-जुलती है। ये तितलियां तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर तक उड़ान भरती हैं। बताया जाता है कि करीब पचास लाख साल पहले मोनार्क तितलियां आस्ट्रेलिया से उत्तरी अमेरिका और फिर कैलिफोर्निया के तटों पर आयी थीं। ये भारत में देखने को नहीं मिलती क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका में इनका मन लगता है। (REUTERSI) -
इनमें फीमेल के पंख डार्क ग्रीन और मेल के पंखों के बीच धारियां होती हैं। मोनार्क बटरफ्लाई की कुछ विशेषताएं जमैका मोनार्क और सदर्न मोनार्क से मिलती-जुलती है। ये तितलियां तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर तक उड़ान भरती हैं। बताया जाता है कि करीब पचास लाख साल पहले मोनार्क तितलियां आस्ट्रेलिया से उत्तरी अमेरिका और फिर कैलिफोर्निया के तटों पर आयी थीं। ये भारत में देखने को नहीं मिलती क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका में इनका मन लगता है। (REUTERSI)
-
फूल से पराग लेतीं मोनार्क तितली।(REUTERSI)
-
पेड़ की डाल की टहनी पर बैठी मोनार्क तितली (REUTERSI)
-
प्लेट में रखी किसी डिश का सेवन करती मोनार्क तितली। (REUTERSI)
-
फ्लॉर पर मोनार्च तितली (PTI)
-
शीशे की परछाई में मोनार्च का रिफलेक्शन (REUTERSI)
-
जू में आए टूरिस्ट के हाथ की हथेली पर अठेखेलियां करती मोनार्क (REUTERSI)