-
आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाला है। आईपीएल को लेकर एक बात कही जाती है कि यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है, जबकि गेंदबाजों के प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं जाता। यह धारणा सच हो सकती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।
-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है लसिथ मलिंगा का। मलिंगा ने आईपीएल में अब तक कुल 110 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 154 विकेट हासिल किए हैं। इस तरह से मलिंगा अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। (Source: Express Archive)
-
अमित मिश्रा भले ही पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है। मिश्रा ने आईपीएल में खेले गए 126 मैचों में 134 विकेट झटके हैं। (Source: BCCI)
हरभजन सिंह ने भी लंबे अरसे तक आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की है। हरभजन ने आईपीएल में 136 मैच खेलकर 127 विकेट अपने नाम किए हैं। (Source IPL) -
पीयूष चावला ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा है। चावला ने 129 मैचों में 126 विकेट लिए हैं। (Source: PTI)
-
वेस्ट इंडीज के जाने-माने गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का नाम लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है। ब्रावो ने आईपीएल में खेले गए 106 मैचों में 122 विकेट लिए हैं। (Source: BCCI)