-
काबुल के राजनयिक इलाके में आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया। विस्फोट में घायल 320 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। (Agency)

गृह मंत्रालय ने कहा कि फिदायीन हमलावर ने जानबाक स्क्वेयर पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विस्फोटकों से लदे एक वाहन में विस्फोट कर दिया। बयान में कहा गया, 50 से अधिक वाहन या तो पूरी तरह नष्ट हो गए या फिर क्षतिग्रस्त हो गए। (Agency) 
फ्रांस की एक मंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में फ्रांसीसी और जर्मन दूतावासों को नुकसान पहुंचा है। (Agency) -
काबुल के राजनयिक क्षेत्र में आज शक्तिशाली ट्रक बम हमले में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। हमला आज सुबह के व्यस्त समय में हुआ। (Agency)
-
घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे और क्षेत्र से घना धुंआ निकल रहा था। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं। विस्फोट के बाद कई मिशनों और घटनास्थल से सैकड़ों मीटर दूर स्थित घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए उनकी आड़ ले रही थीं जबकि अपने प्रियजनों को खोजने के लिए महिलाएं और पुरूष सुरक्षा जांच से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे। (Agency)
-
हमले का निशाना क्या था, अभी यह साफ नहीं है। हमले को एक घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन एंबुलेंस अभी भी घायलों को अस्पताल ले जा रही हैं और दमकलकर्मी इमारतों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता इस्माइल कावोसी ने कहा कि विस्फोट में करीब 90 लोग घायल हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। (Agency)
-
हमले में सहायता के लिए पुकारता घायल पीड़ित। Agency)
-
हमले में घायल पीड़ित को ले जाते उसके परिजन। (Agency)

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि शुरूआती जांच से ऐसा लगता है कि यह ट्रक बम था। अफगानिस्तान में भारत के दूत मनप्रीत वोहरा ने टाइम्स नाऊ चैनल को बताया कि यह विस्फोट भारतीय दूतावास से 100 मीटर की दूर पर हुआ। इस इलाके में अन्य देशों के भी दूतावास हैं। (Agency) -
अस्पताल से इलाज कराकर लौटती घायल महिला।
-