-
बिग बॉस समेत बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक भारतीयों के निशाने पर आ गई हैं। अकसर विवादित बातें बोलने वाली वीना मलिक ने जम्मू कश्मीर मे हालात पर भारतीय सेना के लिए बेहद अपमानजनक ट्वीट किया है। वीना का ट्वीट इतना आपत्तिजनक है कि हम उसे यहां दिखा नहीं सकते। वीना मलिक को उनके इस ट्वीट के लिए हिंदुस्तानी यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। (Photo: @VeenaMalik/insta)
-
वीना मलिक द्वारा भारतीय सेना पर इस तरह के भद्दे कमेंट्स पर खूब हंगामा हो रहा है। भारतीय यूजर्स वीना मलिक को उनके पुराने दिन याद दिला रहे हैं।(Photo: @VeenaMalik/insta)
-
लोग अश्मित पटेल से उनके अफेयर पर तंज कसते हुए वीना मलिक को ट्रोल कर रहे हैं।(Photo: Google Image labelled for Reuse)
-
बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस में नजर आई थीं। शो में वह अपने खेल से ज्यादा अपनी बोल्डनेस और अश्मित पटेल के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती थीं। (Photo: Google Image labelled for Reuse)
-
वीना मलिक ने बिग बॉस के अलावा कुछ इंडियन टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। (Photo: @VeenaMalik/insta)
वीना मलिक अपनी बोल्डनेस के लिए काफी मशहूर हैं। कई बार वह न्यूड फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। (Photo: @VeenaMalik/insta)
