-
पिछले कुछ दिनों से कश्मीर मसले पर चल रहे सस्पेंस से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में पर्दा उठा दिया। अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 को खत्म करने का संकल्प रखा। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 की सभी धाराएं जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होंगी। इस प्रपोजल के साथ ही अमित शाह ने राज्यसभा में ये भी बताया कि अब जम्मू कश्मीर के पास राज्य का दर्जा नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश कहलाएगा। साथ ही अब से लद्दाख भी अलग केंद्रशासित राज्य होगा। आज सुबह से ही मीडिया की निगाहें अमित शाह पर थीं। कभी वह मीडिया के सामने मुस्कुराते दिखे तो कभी संसद में विरोधियों पर गरम होते भी दिखें। (Photo Source: PTI)
-
अमित शाह सुबह जब संसद पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे जानना चाहा कि आखिर कश्मीर में क्या हो रहा है। लेकिन अमित शाह सिर्फ मुस्कुराए हाथ जोड़े और निकल गए। (Photo: Indian Express)
-
सुबह जब अमित शाह संसद परिसर में पहुंचे तो उनके हाथों में कुछ पन्ने भी दिखाई दिए। मीडिया में उन पन्नों को लेकर भी खूब कयास लगाए गए। (Photo: PTI)
-
पहले से ही मीडिया में इस तरह की बातें चल रही थीं कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के मसले पर आज कोई बड़ा फैसला कर सकती है। (Photo Source: PTI)
इससे पहले रविवार की रात जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अबदुल्ला और फारूक अबदुल्ला समेत कई नेताओं को हाउसअरेस्ट कर लिया गया था। इसके साथ ही राज्य में इंटरनेट सेवाएं और मोबाइल सेवाएं बी बंद कर दी गई थीं। (Photo Source: PTI) संसद में अमित शाह ने इस भारी हंगामे के बीच अपनी बातें रखीं। कई बार वह परेशान दिखे तो कई बार वह विपक्ष पर नाराज भी हुए। (Photo Source: PTI)