-
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लगभग 34 साल बाद प्राचीन मंदिर ‘उमा भगवती’ के दरवाजे कल भक्तों के लिए खोल दिए गए। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ कश्मीरी पंडितों ने पूजा-अर्चना की और फिर इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
-
इस मंदिर में राजस्थान से लाई गई देवी उमा की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया है। धार्मिक भजनों के बीच देवी की मूर्ति को गर्भगृह में रखा गया। (Photo Source: @nityanandraibjp/X)
-
मंदिर के दोबारा खुलने से कश्मीरी पंडितों और मुस्लिम सहित स्थानीय निवासियों में हार्दिक भावनाएं पैदा हो गई हैं। मुस्लिम भाइयों ने मंदिर के खुलने पर खुशी जताई और वो भी यहां माथा टेकने पहुंचे। (Photo Source: @nityanandraibjp/X)
-
मंदिर के खुलने के बाद धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों से माता की महिमा का गुणगान किया। वहीं, इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विश्वास व्यक्त किया कि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। (Photo Source: @nityanandraibjp/X)
-
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि विकसित जम्मू-कश्मीर और अपनी एकीकृत संस्कृति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जम्मू-कश्मीर को समृद्ध और शांतिपूर्ण क्षेत्र के रूप में विकसित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। (Photo Source: @nityanandraibjp/X)
-
बता दें, दक्षिण कश्मीर के बरारी आंगन में उमा भगवती मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जहां भक्त देवी ‘उमा भगवती’ के दर्शन के लिए जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आते थे।
-
यह मंदिर ब्रह्मा कुंड, विष्णु कुंड, रुद्र कुंड और शिव शक्ति कुंड सहित पांच झरनों के बीच स्थित है। मंदिर को 1990 में ध्वस्त कर दिया गया था, अब उस मंदिर का अनावरण निर्माण हुआ है। (Photo Source: @AnantnagDIPRC/X)
(यह भी पढ़ें: जानिए डोनाल्ड ट्रंप पर जिस बंदूक से हुआ हमला वो है कितना पावरफुल, अमेरिका में होता है इसका बहुत इस्तेमाल)