-

भारतीय रेलों में सफर करते हुए जिन समस्याओं से ज्यादातर यात्री जूझते होंगे उन्ही में से एक साफ टॉयलेट्स की लेकिन अब ऐसा लगता है यह समस्या भी जल्द ही दूर हो जाएगी। अब रेल की नॉन-एसी पैसेंजर ट्रेनों में भी किसी हवाई विमान जैसी सुंदर टॉयलेट्स बनाई जाएंगी। (Photo Source : Indianexpress.com)
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेनों के नई टॉयलेट्स बनाने के लिए इनका मेटीरियल खास तौर से कोरिया से आयातित किया गया है। स्टील-सिंक की जगह वॉशबेसिन, स्टेनलेस स्टील टॉयलेट्स और एंटी थेफ्ट फिटिंग्स लगाई गई है। (Photo Source : Indianexpress.com) इनके इंटीरियर्स पर खास ध्यान दिया गया है। वहीं टॉयलेट की फ्लोर कम से कम गंदगी हो इस कोशिश के लिए फ्लोर पर स्पेशल कोटिंग की है। वहीं टॉयलेट्स के दरवाजे भी किसी एरोप्लेनल टॉयलेट की तरह बनाई गई है। (Photo Source : Indianexpress.com) नई टॉइलेट्स न सिर्फ दिखने में सुंदर होंगी बल्कि इन्हें बढ़िया क्वालिटी के मेटीरियल से तैयार किया जाएगा। अब तक जहां सिर्फ एसी कोचिस में ही ऐसी स्वच्छ और बढ़िया क्वालिटी के मेटीरियल से तैयार की गई टॉयलेट्स होती थीं वहीं अब ये नॉन-एसी कोचिस में भी होंगी। (Photo Source : Indianexpress.com) ये टॉयलेट्स जीरो डिस्चार्ज बायो टॉयलेट होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी एक टॉयलेट बनाने का खर्चा लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का होगा। (Photo Source : Indianexpress.com)