-
रेलवे एक जून महीने से यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इन सुविधाओं के चलते यात्रियों को महंगाई से राहत मिलेगी वहीं उनका सफर भी आरामदेह होगा। इसके साथ ही ऐसी योजनाओं को ट्रायल भी हो रहा है जिससे आने वाले वक्त में सफर कम वक्त में पूरा हो जाएगा। नई सुविधाओं के तहत रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों को 30 से 300 रुपये तक का फायदा होगा। आइए नजर डालते हैं रेलवे की ऐसी ही सुविधाओं पर: (सभी फोटो: Express Archive)
-
राजधानी एक्सप्रेस
-
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर। (Source: फाइल फोटो)
-
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में रेलवे 15 जून से खाने को वैकल्पिक बनाने का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत यात्री चाहें तो खाने के लिए मना कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे भी नहीं देने होंगे। टिकट बुकिंग के दौरान खाने को लेकर यात्री मना कर सकते हैं। इसका मतलब किराए में लगभग 300 रुपये की कमी। रेलवे खाना सर्व करने के बदले कैटरिंग चार्ज लेता है। यह ट्रायल 45 दिनों का होगा।
-
रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई मिलने की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसके तहत गूगल ने देश के पांच रेलवे स्टेशनों पर अपनी नि:शुल्क हाईस्पीड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। कंपनी ने यह सेवा उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी तथा इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू की है।
-
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक और नई सुविधा दी है। अब रेलवे यात्री अपनी वेटिंग और आरएसी टिकटें भी केवल एक फोन से कैंन्सल करा सकते हैं। रेलयात्री इस सुविधा का लाभ तभी उठा पाएंगे, जब कन्फर्म टिकट वाला पैसेंजर ट्रेन रवाना होने के समय से चार घंटे पहले एसएमएस या फोन करके टिकट कैन्सल कराने की सूचना देता है। वेटिंग या आरएसी टिकट के लिए भी ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के तय समय से आधा घंटे पहले इसकी सूचना देनी होगी। इसके लिए आपको 139 पर कॉल या एसएमएस करना होगा।
-
इस तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
-
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने टेल्गो ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है। इसके तहत वर्तमान में बरेली-मुरादाबाद के बीच ट्रा्यल हो रहा है। स्पेन निर्मित टेल्गो ट्रेन का भारत में पहला ट्रायल 29 मई से बरेली-मुरादाबाद रेल मार्ग पर हुआ। टेल्गो ट्रेन का अगला ट्रायल मथुरा-पलवल और दिल्ली-मुंबई रूट पर होगा। इन ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा है। साथ ही इनके परिचालन में 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत होती है। टेल्गो ट्रेन के ट्रायल का मकसद दिल्ली-मुंबई के बीच लगने वाले समय में 5 घंटे की कटौती करना है। टेल्गो ने प्रयोग के लिए फ्री में अपने कोच मुहैया कराए हैं।