
भारतीय सैन्य प्रमुख जनरल विपिन रावत मंगलवार से नेपाल की चार दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं। जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। (Photo- Twitter) -
रावत के आने के जश्न में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। (Photo- Twitter)
-
नेपाल जाकर भारतीय सेना का चीफ रावत नेपाल के चीफ राजेंद्र छेत्री से मुलाकात की। (Photo- Twitter)
-
चीफ जनरल ने नेपाल के सेना प्रमुख राजेंद्र छेत्री को उपहार स्वरुप 7 घोड़े भेंट किए। (Photo- Twitter)
-
आपको बता दें कि हमारे देश के आर्मी चीफ की यह रेगुलर विजिट है क्योंकि नेपाल के आर्मी स्टाफ के प्रमुख और भारत के सेना प्रमुख के पदभार ग्रहण करने के बाद एक-दूसरे के देश की यात्रा करने की परंपरा काफी पुरानी है। (Photo- Twitter)
-
इस दौरान रावत न सिर्फ नेपाल के चीफ से मिले बल्कि वे वहां की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से भी मिले।

इनके अलावा प्रधानमंत्री प्रचंड, रक्षा मंत्री बाल कृष्ण खंड से भी मिले। (Photo- Indian Army) -
यहां पर आकर बिनिन रावत ने शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी। (Photo- Indian Army)
-
एक जैसे ब्राउन बेल्ट में नेपाली आर्मी के साथ भारतीय आर्मी चीफ बिपिन रावत (Indian Army)