-
भारतीय रेलवे की सोलर पावर से चलने वाली पहली ट्रेन 1600 एचपी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टिपल युनिट (DEMU) तैयार हो चुकी है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा से चलाया जाएगा। छह डिब्बों की यह एक ट्रेन सालाना 21 हजार लीटर डीजल बचाएगी। इससे रेलवे को हर साल 12 लाख रुपए बचेंगे। देखिए ट्रेन की कुछ तस्वीरें –
-
ट्रेन की छत पर सोलर पैनल लगें हैं। जिससे निकली ऊर्जा से पंखे और डिब्बों की लाइट चल सकेगी। (Image by Arunava Biswas)
-
हर कोच के ऊपर 16 सोलर पैनल हैं। माना गया है कि ये हर दिन 10 किलो वाट प्रति घंटा के हिसाब से ऊर्जा पैदा करेंगे। (Image by Arunava Biswas)
-
DEMU में बैटरी को जमा करने की भी सुविधा है। इससे रात और बारिश वाले मौसम में भी बिजली मिलती रहेगी। (Image by Arunava Biswas)
-
रेलवे का मानना है कि हर ट्रेन का जीवनकाल 25 साल का होता है। इसमें यह ट्रेन 3 करोड़ रुपए बचाकर देगी। साथ ही इतने वक्त में कार्बन डायोक्साइड का 1350 टन कम उत्सर्जन होगा। (Image by Arunava Biswas)
-
भारतीय रेलवे आने वाले वक्त में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह तकनीक इस्तेमाल करने वाला है। जिससे हर साल तकरीबन 672 करोड़ रुपए की बचत होगी। (Image by Arunava Biswas)
-
इंडियन रेलवे के अनुसार सोलर पैनल की मदद से एक ट्रेन 25 साल के कार्यकाल में 5.25 लाख लीटर डीजल बचाएगी। (Image by Arunava Biswas)