-
आज बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को भारत अपनी वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भव्य परेड और समारोह आयोजित किए गए, जिनमें देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इस वर्ष का स्थापना दिवस विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शौर्य को समर्पित है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ऐसी सटीक और निर्णायक कार्रवाई की, जिसे शत्रु कभी नहीं भुला पाएगा। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
परेड और कार्यक्रमों का रोमांच
हिंदन एयरबेस पर आयोजित मुख्य परेड में भारतीय वायुसेना की अनुशासन, ताकत और आत्मनिर्भरता का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। (Express Photo By Praveen Khanna) -
समारोह की शुरुआत वायुसेना के विमानों द्वारा की गई रोमांचकारी हवाई करतबों और तिरंगे का प्रदर्शन से हुई, जिसने उपस्थित लोगों के बीच गर्व और उत्साह का वातावरण बना दिया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इस अवसर पर 97 वायुवीरों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले वीर भी शामिल थे। यह भारतीय वायुसेना की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह का संदेश
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने अपने भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय वायुसेना की तैयारी और सटीकता का प्रमाण है। (Express Photo By Praveen Khanna) -
उन्होंने गर्व के साथ कहा, “मुझे गर्व है कि मैं ऐसी वायुसेना का प्रमुख हूं, जो दुनिया की सबसे आधुनिक सेनाओं में शामिल है। हमारी सेना ने कारगिल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हर युद्ध में दुश्मनों को सटीकता से जवाब दिया है।” (Express Photo By Praveen Khanna)
-
उन्होंने आगे कहा कि विजय का जश्न मनाते हुए हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उनका कहना था कि सफलता टीमवर्क और सामूहिक शक्ति से मिलती है, इसलिए वायुसेना को न केवल अपने भीतर, बल्कि अन्य रक्षा सेवाओं और संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाना चाहिए। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
भारतीय वायुसेना की शक्ति
भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। इसके पास 1,700 से अधिक विमान और 1.4 लाख से ज्यादा कर्मी हैं। वायुसेना के पास Su-30MKI जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स हैं, जिन्हें ‘माइटी हंटर’ कहा जाता है। (Express Photo By Praveen Khanna) -
इसके अलावा, विशेष बल गरुड़ कमांडो फोर्स आतंकवाद विरोधी अभियानों, होस्टेज रेस्क्यू और युद्ध क्षेत्र में बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित हैं। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक उपलब्धियां
एयर चीफ मार्शल ने भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि 1947 में कश्मीर की रक्षा, 1965 में आकाश से प्रहार, 1971 में बांग्लादेश का निर्माण, 1999 में कारगिल विजय, 2019 में बालाकोट स्ट्राइक और अब 2025 में ऑपरेशन सिंदूर—हर युग में भारतीय वायुवीरों ने इतिहास रचा है। (Express Photo By Praveen Khanna) -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “भारतीय वायुसेना अपनी बहादुरी, अनुशासन और सटीकता के लिए जानी जाती है। उनकी प्रतिबद्ध्ता और साहस पर हर भारतीय को गर्व है।” (Express Photo By Praveen Khanna)
(यह भी पढ़ें: AI भले जीनियस हो, लेकिन नहीं कर सकता कॉपी इंसान की ये अनोखी स्किल्स)