-

IBPS PO MT Exam 2017: आईबीपीएस देश के बैकों में विभिन्न पदों पर लोगों की नियुक्ति करता है और उम्मीदवारों का चयन भी करता है। इसी क्रम में आईबीपीएस इस साल भी कई पदों पर नियुक्ति करेगा और जल्द ही उनके लिए आवेदन शुरू करेगा। आईबीपीएस इस साल क्लर्क पदों पर 17000 उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा और उसी तरह संस्थान की ओर से पीओ पद के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। आइए जानते हैं इस साल पीओ पदों के लिए कितनी भर्तियां निकाली जाएगी और कब तक इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।
-
IBPS PO MT Exam 2017: बताया जा रहा है कि आईबीपीएस इस साल कॉमन रिटन एग्जाम पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी के माध्यम से 7000 पीओ पद पर लोगों से आवेदन मांगेगा। आईबीपीएस की ओर से की जाने वाली इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरे जाएंगे और ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा करवाई जाएगी।
-
IBPS PO MT Exam 2017: भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 37360 रुपये से 38700 रुपये होगी और भर्ती के माध्यम से कई बैंकों में लोगों की नियुक्ति की जाएगी। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।
-
IBPS PO MT Exam 2017: भर्ती में 20 से 30 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी।
-
IBPS PO MT Exam 2017: भर्ती के लिए जुलाई 2017 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे और अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद अक्टूबर के अंत में प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद नवंबर 2017 में परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
-
IBPS PO MT Exam 2017: प्री परीक्षा में भाग पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा, जो कि नवंबर 2017 में आयोजित की जाएगी और मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों का आखिरी चयन किया जाएगा। IBPS PO MT Exam 2017: प्री परीक्षा में भाग पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा, जो कि नवंबर 2017 में आयोजित की जाएगी और मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों का आखिरी चयन किया जाएगा।