-
यूपी के चित्रकूट और बांदा जिले और एमपी के सतना जिले के बड़े हिस्सों में दोपहर दो बजे के आसपास जमकर ओले गिरे और भारी बारिश हुई। बड़े आकार के ओलों ने न सिर्फ फसलों को बुरी तरह तबाह कर दिया, बल्कि बाहर खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर कर दिए। छतों में लगी टंकियां टूट गई। आम में आई बौरें भी जमीन से जा लगीं। तीर्थ नगरी चित्रकूट में बड़ी संख्या में बंदर भी लहूलुहान हुए। यहां के निवासियों का कहना है कि 250 ग्राम से बडे़ आकार के ओले जिंदगी में पहली बार देखे। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले भी ओलों ने फसलों को बड़े पैमाने पर तबाह किया था। रही सही कसर इस बार के वजनी ओलों ने पूरी कर दी। इस साल अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे किसानों को अब सरकार का ही सहारा बचा है। (Photos- स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह)
-
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओले गिरे हैं। बुन्देलखण्ड व कानपुर के आसपास सभी जिलों में भी मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है।
-
राज्य के जिला महोबा, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, हरदोई और सातापुर की सड़कें बर्फ की सफेद चाहर से लिपटी दिखी हैं। (Photo- Twitter)
-
ओलों की चपेंट में न जाने कितनी कारों को नुकसान हुआ है। (फोटो-देवेंद्र सिंह)
-
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी है। (Photo-ANI)
-
यूपी और उत्तराखंड के अलावा बिहार में 15 मार्च तक भारी वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार को बिहार के सासाराम में बिजली गिरने से लोगों की मौत हो गई है।
