-
2 मई 2025 की सुबह दिल्ली-NCR के लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आई। तेज बारिश और आंधी ने राजधानी समेत नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में जमकर कहर बरपाया। (Photo: REUTERS)
-
जहां एक ओर इस बेमौसम बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव, ट्रैफिक जाम और हादसों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। (Photo: REUTERS)
-
सड़कों पर भरा पानी, रफ्तार पर ब्रेक
बारिश के बाद दिल्ली के पॉश इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे स्कूल बसें और लग्जरी गाड़ियां जैसे बीएमडब्ल्यू भी फंस गईं। (Photo: REUTERS) -
द्वारका अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो गया। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक घंटों तक रेंगता रहा। (PTI Photo)
-
नजफगढ़ में दर्दनाक हादसा, चार की मौत
सबसे बड़ा हादसा नजफगढ़ में हुआ जहां आंधी के दौरान पेड़ गिरने से एक मकान ढह गया। मलबे में दबकर तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। (Photo: REUTERS) -
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। (PTI Photo)
-
नोएडा और गाजियाबाद में जलभराव, दीवार गिरी
नोएडा में कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए। ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार तेज हवाओं के चलते गिर गई और पास खड़ी एक कार मलबे में दब गई। (PTI Photo) -
हालांकि, कार खाली थी और बड़ा हादसा टल गया। गाजियाबाद में NH-24 पर साइड लेन जलमग्न हो गई जिससे लोग पैदल ही पानी से जूझते हुए निकलते दिखे। (PTI Photo)
-
पंजाब में गेहूं की बोरियां भीगीं, मजदूरों की मेहनत बर्बाद
दिल्ली-NCR के साथ-साथ पंजाब के अमृतसर और जालंधर में भी तेज बारिश और आंधी का असर दिखा। (ANI Photo) -
अमृतसर की अनाज मंडी में बारिश का पानी भर गया, जिससे गेहूं की सैकड़ों बोरियां भीग गईं। मजदूरों ने पूरी रात पानी से बोरियां निकालने में बिताई। जालंधर में भी अनाज मंडी में बारिश से नुकसान हुआ है। (ANI Photo)
-
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। (Photo: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: अंटीलिया की 27वीं मंजिल पर क्यों रहता है अंबानी परिवार? नीता अंबानी ने बताई वजह)