-
मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दौरान बुधवार (25 जनवरी) को अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहाँ झंडा फहराने के लिए जिस पाईप से झंडे को बांधा गया था उसी पाईप में से ऊपर की ओर से एक पुराना गेहुआं सांप निकाल कर झंडे से लिपट गया। सांप घंटों ऊपर ही लिपटा रहा और काफी देर के बाद आहिस्ते-आहिस्ते सांप नीचे उतारा और अपने रास्ते चला गया। यह मामला मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के भुवन छपरा पंचायत अंतर्गत विशुनपुर प्राथमिक विद्यालय की है।
-
घटनाक्रम और मामले पर बी.आर.पी. नागेंद्र राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की सूचना तो मिली है, लेकिन मैं कर भी क्या सकता था।' वहीं HM प्रमोद कुमार की मानें तो झंडा और पाईप बांधते समय पाईप को सही से नहीं जांचा गया था। उन्होंने कहा, 'यह घटना कैसे घटी मुझे नहीं पता। मैं खुद भी नहीं समझ पा रहा था कि यह क्या हो रहा है।'

उन्होंने बताया, 'थोड़ी देर के लिये मैं क्या सभी स्तब्ध और चकित थे, डर भी गए थे कि यह क्या हो गया और क्या हो रहा है।' वहीं गुरुवार (26 जनवरी) को 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में कोविंद ने कहा कि कानून का राज्य स्थापित रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठित अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाया गया है। यही व्यवस्था आगे भी जारी है। बिना किसी भेदभाव के कानूनी प्रावधानों का अनुसरण कराते हुए अपराध-नियंत्रण की ठोस व्यवस्था लागू है। -
पाईप के सहारे धीरे-धीरे नीचे उतरने की कोशिश करता सांप। (जनसत्ता फोटो)
-
तिरंगे की पाईप पर लिपटा सांप। (जनसत्ता फोटो)