-
सियाचिन में छह दिन तक 25 फुट मोटी बर्फ के नीचे दफन रहने के बाद जीवित निकल आए लांस नायक हनामन थापा की मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "वह मेरे सपने में आया था और उसने कहा कि वह वापस आएगा।" (एएऩआई फोटो)
-
पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 19,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने के बाद लांस नायक हनामन थापा चमत्कारिक रूप से जीवित निकल आए।
-
मूल रूप से कर्नाटक के निवासी थापा छह दिन तक 25 फुट मोटी बर्फ के नीचे दफन थे।
-
लांस नायक हनामन थापा को सोमवार को बाहर निकाला गया। यहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री नीचे था।
-
हनामन थापा को सियाचिन स्थित सेना के आधार शिविर लाया गया और यहां से उन्हें विशेष एयर एंबुलेंस विमान के जरिए दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि लांस नायक को पालम टेक्निकल एयरपोर्ट लाया जाएगा जहां से उन्हें विमान के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। <br/><br/> तस्वीर में (पत्नी बाएं) और हनामन थापा।
-
नॉदर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के मुताबिक, चौकी पर तैनात एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और मद्रास रेजिमेंट रैंक के आठ अन्य सहित कुल नौ सैनिकों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं और चार शवों की पहचान हो गई है।’’