-
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनावों की वोटिंग आठ नवंबर को हुई। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने भी अपने वोट डाले। मतदान के दौरान कई दिलचस्प नजारें कैमरे में कैद हुई। ट्रंप अपनी पत्नी के साथ वोट डालने को आए। (Photo Source:AP)
-
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पोलिंंग स्टेशन 59 पर वोट डाला। (Photo Source:AP)
-
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र। (Photo Source:AP)
-
मतदान केंद्रों के बाहर ट्रंप समर्थक उनका प्रचार करते भी नजर आए। प्रचार के लिए समर्थकों ने अलग-अलग तरह के साधनों का इस्तेमाल किया। (Photo Source:AP)
-
वोटिंग के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन।(Photo Source:AP)
-
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के मतदान का एक नजारा। (Photo Source:AP)
-
वोट डालने के लिए अपने बच्चे के साथ आया एक शख्स। (Photo Source:AP)
-
वोटिंग के दौरान काफी संख्या में महिलाएं आई्र। (Photo Source:AP)
-
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालते लोग। (Photo Source:AP)
-
मतदान केंद्र के बाहर भी वोटर्स की लंबी लााइनें देखने को मिली। (Photo Source:AP)
-
एक दुकान में डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथियों के खिलौने। (Photo Source:AP)